अरे वाह ! कम बजट में टिकाऊ फ़ोन, खाली ₹8,209 रूपए में 5000 mAh बैटरी के साथ में 50 MP कैमरा मिल रहा, ऐसे मौका दोबारा नहीं मिलेगा

Realme Narzo N63: यदि आप कम दाम में बड़ियाँ स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो जी हाँ आपके लिए Realme लेकर आ गया है एकदम बजट के अंदर 5000 mAh बैटरी के साथ में 50 MP कैमरा जैसे अन्य कई सारे फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए एक – एक करके Realme Narzo N63 स्मार्टफोन के विषय में थोड़ा विस्तार से परफॉरमेंस, फीचर्स, स्पेसिफसीएशंस व बैटरी कैपेसिटी तथा डिस्प्ले को जान लेते हैं।

Realme Narzo N63 Specifications

Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Realme Narzo N63 स्मार्टफोन में और भी कई सरे बहेतरीन ख़ूबीए हैं, ऐसे में यदि सस्ता दाम में बढ़िया फ़ोन का तलाश कर रहें हैं तो एक बार जरूर Realme Narzo N63 Specifcations व Price को देखें, क्योंकि इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी + 50 MP कैमरा ही नहीं बल्कि Octa Core जैसे अन्य भी कई सारे फीचर्स इस्तेमाल किया गया है जो की निचे दर्शाया गया है।

AspectDetails
Thickness7.74 mm (Slim)
Fingerprint SensorSide
Display6.75 inch, IPS Screen (Large)
Resolution720 x 1600 pixels (Average)
Pixel Density260 ppi (Poor)
Brightness560 nits (max), 1 nits (min)
Refresh Rate90 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
Display DesignWater Drop Notch
Rear Camera50 MP Dual (Average)
Video Recording1080p @ 30 fps (FHD)
Front Camera8 MP (Average)
ChipsetUnisoc T612
Processor1.8 GHz, Octa Core (Slow)
RAM4 GB RAM + 6 GB Virtual RAM (Average)
Inbuilt Memory64 GB (Average)
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity4G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery Capacity5000 mAh (Average)
Charging45W Fast Charging, Reverse Charging

कैमरा

Realme नारजो N36  कैमरा
Realme Narzo N63 Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme नारजो N36 फ़ोन के कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 50 MP का ड्यूल रियर कैमरा तथा फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इन्वेंट किया गया है की हेल्प से 1080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

डिस्प्ले

Realme Narzo N63 फ़ोन के डिस्प्ले को देखा जाय तो यह डिस्प्ले के मामले में बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें 6.75 इंच IPS स्क्रीन दिया गया हैं जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 720 x 1600 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 260 ppi है और फ़ोन का 560 निट्स ब्रिघटनेस है व 90 Hz रिफ्रेश रेट तथा सैंपलिंग 180 Hz है।

बैटरी कैपेसिटी & चार्जिंग

कम दाम में इस फोन में बढ़िया बैटरी देखने को मिल जाता है कहने का तात्पर्य है कि कंपनी द्वारा Realme Narzo N63 मोबाइल फोन में 5000 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है कि 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से इस बैटरी को आराम से चार्ज किया जा सकता है।

Connectivity

  • 4G, VoLTE
  • Bluetooth v5.0, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0

प्रोसेस्सर

Realme Narzo N63 प्रोसेसिंग के मामले में बहुत ही अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Unisoc T612 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से चलने में पूरा हेल्प करता है।

यह जरूर देखें:

12 GB RAM व स्नैपड्रगन से लैश Realme का यह फ़ोन एकदम तूफान मचा दिया है, खोल के देखें पूरा फीचर्स..

Realme Narzo N63 फ़ोन का भारतीय बाजार में कीमत

Realme Narzo N63 फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है इसमें की पहला (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹7,847 रूपए तथा दूसरा (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹8,209 रूपए है।

बशर्तें यह फ़ोन बहुत ही सस्ता है, क्योंकि 4g कनेक्टिविटी पर आधरित है लेकिन सबसे मजेदार बात इसमें यह है कि कम दाम में एक अच्छा फोन में देखने को मिल जा रहा है जिसका की बैटरी बैकअप भी अच्छा है उसके साथ-साथ इसमें RAM व प्रोसेसर भी बढ़िया उपलब्ध कराया गया है।

यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो बहुत आसानी से खरीद सकते हैं आपको सिर्फ ऑनलाइन ही कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन पर विजिट करके वहां से बुक कर सकतें हैं।

Leave a Comment

Join Group!