256 GB स्टोरेज के साथ में आ गया Realme का यह फ़ोन बजट में 12 GB RAM के साथ AMOLED डिस्प्ले, अभी देखें पूरा फीचर्स

12 GB RAM के साथ में Realme ने एक बजट में बहुत ही जबरजस्त फ़ोन पेश किया है जिसमें 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में AMOLED स्क्रीन व OIS फीचर्स के साथ में एकदम खतरनाख प्रोसेसर Snapdragon का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में यदि आप कोई कम दाम में बेस्ट गेमिंग फ़ोन या फिर एक बड़ियाँ परफॉरमेंस वाला फ़ोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए Realme P1 Pro 5G एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Realme P1 Pro 5G का स्पेसिफिकेशन्स

5g स्मार्टफोन Realme P1 Pro का थिकनेस 8.35 mm व इसका वजन 186 ग्राम है तथा डिस्प्ले पर फिंगप्रिंट देखने को मिल जा रहा है साथ ही डिस्प्ले में AMOLED डिस्प्ले दिया है व प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन से और भी जुड़े पिक्चर्स नीचे टेबल में दिए गए

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Screen Size6.7 inch, AMOLED Screen
Refresh Rate120 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen1
Processor2.2 GHz, Octa Core Processor
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory128 GB
Battery5000 mAh
Charging45W SUPERVOOC Charge

Realme P1 Pro 5G स्टोरेज व बैटरी

RAM तथा ROM के उपयुक्त कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें पहला 8 GB RAM के साथ में 128 GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरा 8 GB RAM के साथ में 256 GB इंटेनलस्ट स्टोरेज व तीसरा वहीं 12 GB राम के साथ में 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।

दूसरी तरफ Realme P1 Pro 5G फोन में बैटरी क्षमता की बात करें तो आज के आधुनिक दौर को देखते हुए कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh का एक लंबी स्टोरेज पावरफुल बैटरी इनबिल्ट किया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि इसको चार्ज करने के लिए 45 वॉट सुपर चार्जर का विकल्प दिया है जिसके माध्यम से बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।

Realme P1 Pro 5G डिस्प्ले & कैमरा

Realme P1 Pro 5G Camera
Realme P1 Pro 5G Camera

Realme के इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px व रिफ्रेश रेट 120 Hz है जो फ़ोन को स्मूथ व आसान बनता है तथा बैक पैनल में 50 MP का कैमरा OIS फीचर्स से लैश देखने को मिलता है 8 MP Macro, तथा फ्रंट में 16 MP का फ्रंट में सेल्फ व वीडियो बनाने हेतु कैमरा देखने को मिल जाता है।

Also Read This: Infinix Note 40 Pro Plus: धांसू 108 MP कैमरा वाला यह फ़ोन infinix का 5g स्मार्टफोन, AMOLED स्क्रीन से लैश

कनेक्टिविटी

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C v2.0

Realme P1 Pro 5G का कीमत

5G स्मार्टफोन रियलमी P1 प्रो की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर इसका कीमत भिन्न है क्योंकि क्रमशः

VariantPrice ( दाम )
8GB + 128GB18,093
8GB + 256GB19,487
12GB + 256GB21,499

Leave a Comment