Redmi Note 11S: वर्ष 2024 के आगामी कुछ महीनो में सस्ता दाम में एकदम बड़ियाँ फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Redmi Note 11S एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 5000 mAh बैटरी के साथ में ओक्टा कोर प्रोसेसॉर व 108 MP का धांसू कैमरा तथा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
तो चलिए Xiaomi Redmi Note 11S फोन के विषय में थोड़ा डिटेल में परफॉर्मेंस बैट्री कैपेसिटी डिस्प्ले वह प्राइस के बारे में जान लेते हैं।
Camera
5G कनेक्टिविटी फोन रेडमी नोट 11s में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में 108 मेगापिक्सल का चार कैमरा पेश किया गया है जिसके हेल्प से 1080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और वही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है।
Battery
इस फोन की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो आज के दौर को देखते हुए कंपनी रेडमी ने इस फोन में 5000 mAh का अच्छा बैटरी परफॉर्मेंस वाला प्रदान किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 13 वॉट प्रो फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी बहुत ही जल्द आसानी से चार्ज रहता है और चार्ज होने के पश्चात अच्छा परफॉर्मेंस इसका देखने को मिल जाता है।
Storage
यूजर को ध्यान में रखते हुए RAM तथा ROM के उपयुक्त कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है, जिसमे पहला (6GB+128GB) , दूसरा (6GB+64GB) तथा तीसरा (8GB+128GB) है। पिक्चर वीडियो तथा अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट को स्टोर करने व एप्स को संचालित करने हेतु इतना स्टोरेज बहुत ही पर्याप्त है, आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।
Display
Display Type | AMOLED Display |
Screen Size | 6.43 inch |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Pixel Density | 409 ppi |
Refresh Rate | 90 Hz |
Brightness | 1000 nits |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass v3 |
Connectivity
- 4G, VoLTE
- Bluetooth v5.0, WiFi
- USB-C v2.0
- IR Blaster
Redmi Note 11S Price in India
समर्प्रिक्स मोबाइल साइट के अनुसार इस फ़ोन के कीमत की बात करें तो Redmi Note 11S फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग ग्राहकों के डिमांड तथा बजट के मुताबिक इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है जो कि क्रमशः पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹10,499 रूपए, दूसरा (6GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹12,990 रूपए तथा तीसरा (8GB+128GB) फ़ोन का दाम ₹13,649 रूपए है।
आपके हां बजट वाला फोन रेडमी नोट 11s आपको बहुत ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे बैठे आसानी से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन तथा क्रोमा पर विकसित करके बुक कर सकते हैं।