रेडमी जल्द ला रहा एक नए तोहफा अपने ग्राहकों के लिए 5g स्मार्टफोन समेत Redmi Note 14 Pro फ़ोन, देखें पूरा जानकारी

5g स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro के लॉन्च को लेकर खबरें आ रहीं है बताया जा रहा है की इस फ़ोन में आज के आधुनिक दौर के हिसाब से अनेकों सरे फीचर्स मिलने वाले हैं जिसमें तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon , AMOLED स्क्रीन तथा साथ में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं। खबरों के मुताबिक अभी पुष्टि की गई है कि यह चीन में लांच होने वाले मॉडल व ग्लोबल मॉडल से बहुत डिफरेंट होने वाला है।

तो चलिए आने वाली 5G स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 प्रो की विषय में थोड़ा डिटेल से चीजों को जान लेते हैं

Redmi Note 14 Pro का स्पेसिफिकेशन्स

Android v13 के लांच होने वाली इस स्मार्टफोन में कई सारी बेहतरीन खूबियां है ऐसे में यदि आपको स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक दफा जरूर इस फोन के Redmi Note 14 Pro Specifications व Price को देखें क्योंकि इसमें न केवल 5000 mAh बैटरी व Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर बल्कि Ai से रिलेटेड और भी कई सारे बहेतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

CategoryDetails
Android Versionv13
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.71 inch, AMOLED Screen
Resolution1260 x 2740 pixels
Pixel Density402 ppi
HDR SupportHDR10
Refresh Rate144 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera
Video Recording4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera32 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 7s Gen3
ProcessorOcta Core Processor
RAM8 GB
Inbuilt Memory128 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
Battery5000 mAh
Charging90W Fast Charging

Redmi Note 14 Pro बैटरी व परफॉरमेंस

5G स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 प्रो के बैटरी कैपेसिटी को लेकर या ऐसा आशंका जताया जा रहा है कि इसमें 5000 mAh का पावरफुल बैटरी मिलने वाला है जो कुछ इस प्रकार है कि इसको 90 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

दूसरी तरफ इस फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा करने वाला है कि इसमें फीचर के तौर पर Android v13 ओएस तथा तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 व ऑक्टा कोर’ जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने के लिए जिम्मेदार है।

Redmi Note 14 Pro कैमरा

इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी हेतु बैक में तीन कैमरा दिए गए हैं जिसमे पहला 50 MP का रियल कैमरा, 8 MP का MACRO कैमरा तथा 2 MP का सेंसर्स दिए गए हैं और वहीं फ्रंट में 32 MP का कैमरा इंबिल्टी किया गया है। साथ ही इस कमरे के माध्यम से 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Redmi Note 14 Pro डिस्प्ले

इस फ़ोन डिस्प्ले के मामले में भी बहुत ही शानदार है क्योंकि इसमें रिफ्रेश रेट 144 Hz वाला AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका साइज 6.7 इंच है व डिस्प्ले रेसोलुशन 1260 x 2740  px तथा पिक्सेल डेंसिटी 402 ppi है।

Redmi Note 14 Pro फ़ोन के लांच डेट व प्राइस

5G स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro के लॉन्च डेट को लेकर अभी आधिकारिक तौर से कोई भी जानकारी सामने निकल कर नहीं आई है लेकिन न्यूज़ के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन जल्दी लॉन्च होने वाला है इसका की दाम लगभग 18,000 से 20,000 रूपए होने वाला है।

Disclaimer: 5g ,स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro कि अभी कोई भी जानकारी फिलहाल में ऑफिशियल तरीके से सामने निकल कर नहीं आई है तो खबरों के मुताबिक दी गई जानकारी पर एकदम 100% ट्रस्ट नहीं किया जा सकता है यह केवल एक अनुमानित मात्र है।

Leave a Comment

Join Group!