5000 mAh बैटरी से लैश Samsung a15 फ़ोन में मिल रहा AMOLED डिस्प्ले व तड़गा प्रोसेसर, कीमत मात्र इतना…… 2024

Samsung a15: आज के तकनिकी दौर में स्मार्टफोन का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में यदि आप कोई बजट में बड़ियाँ प्रोसेसर, 5g Connectivity, बैटरी व उपयुक्त RAM वाले फ़ोन को खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो बजट में आ गया है Samsung a15 स्मार्टफोन।

इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी मीडियाटेक डाइमेंसिटी तगड़ा प्रोसेसर तथा 6.5 इंच सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाता है, तो चलिए 5G कनेक्टिविटी फोन सैमसंग a15 के विषय में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।

Camera

इस फोन में यदि कैमरा की बात करें तो 50 MP का बैक में प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 5 MP + 2 MP का सपोर्टेड कैमरा ऑफर किया गया है जिसकी हेल्प से आप 1080p @ 30 fps FHD हाई कॉलिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वह फ्रंट में 13 MP पिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है

Battery

सैमसंग गैलेक्सी a 15 बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी a15 मोबाइल में बैटरी क्षमता की बात करें तो इस फोन में 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 25 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी आसानी से चार्ज हो जाता है और चार्ज होने की पश्चात् एक अच्छा पर्फॉर्मन्से सामने निकलकर आता है।

Storage

कंपनी सैमसंग ने इस फोन को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है जो कि क्रमशः पहला (6GB+128GB) , दूसरा (8GB+128GB) तथा तीसरा (8GB+256GB) वाला स्टोरेज है।

Processor

सैमसंग गैलेक्सी a15 परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि दिए गए फीचर्स के मुताबिक इस फोन में एंड्रॉयड भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट तथा ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक बहुत तेजी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v2.0

Samsung a15 Price in India

5G कनेक्टिविटी फोन सैमसंग गैलेक्सी a15 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को अलग-अलग ग्राहकों के जरूर तथा बजट को देखते हुए इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज में पेश किया हुआ है जो की क्रमशः (6GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹17,005 रूपए, दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹19,190 रूपए तथा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹22,499 रूपए है।

हां यदि आपके बजट में मिलने वाला 5G कनेक्टिविटी फोन सैमसंग गैलेक्सी a15 बेहद ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो घर बैठे – बैठे इस फोन को आसानी से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा पर बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!