5g स्मार्टफोन का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यदि आप कोई सैमसंग का सस्ता दाम में अच्छा फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए Samsung Galaxy A14 एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 5g फीचर्स के साथ – साथ 5000 mAh बैटरी व अन्य कई चीज़ें शामिल हैं।
तो चाइये बजट में मिल रहे 5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
Samsung Galaxy A14 फ़ोन का बेसिक फीचर्स
5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 में फीचर्स के तौर पर Android v13 ओएस के साथ में इस फ़ोन का थिकनेस 9.1 mm है तथा कुल वजन 201 ग्राम। वहीं इस फ़ोन का डायमेंशन 78 x 167.7 x 9.1 mm व तीन प्रकार के रंगो में पेश किया गया है जो Black, Light Green, Dark Red तथा Silver है।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Fingerprint Sensor | Side |
Display Size | 6.6 inch, PLS LCD Screen |
Resolution | 1080 x 2408 pixels |
Refresh Rate | 90 Hz |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP + 2 MP Triple Camera |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD |
Front Camera | 13 MP |
Chipset | Samsung Exynos 1330 |
Processor | 2.4 GHz, Octa Core |
Network Support | 4G, 5G, VoLTE |
Connectivity | Bluetooth v5.2, WiFi |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 15W Fast Charging |
कैमरा व डिस्प्ले
5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी a14k कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें की 50 मिनट का प्राइमरी कैमरा व 2 MP का MACRO कैमरा तथा 2 MP का सेंसर्स है व फ्रंट में 13 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं कम दाम में एक बहेत्रिन डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच प्लश LCD स्क्रीन दिया गया है साथ ही इस फ़ोन का डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2408 px व पिक्सेल डेंसिटी 399 ppi है।
बैटरी व परफॉर्मेंस
5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी a14 में 5000 mAh का बैटरी कैपेसिटी मिलने वाला है जो की 15 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के हेल्प से चार्ज किया जा सकता है व Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर तथा ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी A14 5G फ़ोन का भारतीय बाजार में कीमत
Samsung Galaxy A14 5G फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹11,999 रूपए , दूसरा (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹12,999 रूपए तथा तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹14,499 रूपए है।