Samsung Galaxy A15: आज के इस पोस्ट में हम Samsung Galaxy A15 फ़ोन के बारे में बताने जा रहें हैं, असल में यह फ़ोन इस समय इंटरनेट पर बहुत तेज़ सेअर्चेस में है। तो यदि यदि आप इस वर्ष 2024 के कुछ आगामी महीनों में स्मार्टफोन लेने का सोच – विचार कर रहें हैं तो यह पोस्ट बहुत मददगार साबित हो सकता है, इसमें आपको 50 MP + 5 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा, Octa core प्रोसेसर तथा 5000 mAh बैटरी देखने को मिल जाता है। .
तो आइये सैमसंग Galaxy A15 मोबाइल फ़ोन के विषय थोड़ा विस्तार रूप से हर एक चीज़ों बारे में जान लेते हैं।
Samsung Galaxy A15 5g Performance
फ़ोन को बेस्ट तरीके से परफॉर्म करने के लिए कंपनी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी A 15 फ़ोन में Octa core प्रोसेसर तथा Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट देखने को मिल जाता है जो की मोबाइल को सही तरीके से परफॉर्म करने में काफी उपयोगी होता है।
सैमसंग गैलेक्सी A 15 5g Camera
दोस्तों इस फ़ोन के कमर के बारे में बात करें तो इसमें आपको रियर में तीन कैमरा देखने को मिल जाता है, 50 MP + 5 MP + 2 MP तथा फ्रंट में 13 MP का विकल्प में आता है। इस कैमरा के मदद से हम पिक्चर, डॉक्यूमेंट व Video के ले सकतें है।
Samsung Galaxy A15 5g Storage
आज के आधुनिक समय को देखते हुए कंपनी सैमसंग ने इस फ़ोन में इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 128 GB प्रदान किया गया है जो की पिक्चर रखने हेतु, डॉक्यूमेंट व अन्य जरुरी के चीज़ों को रखने हेतु काम आता है और वहीं दूसरी तरफ 8 GB RAM प्रदान किया गया है जो की मोबाइल एप्प्स को चलने हेतु बहुत पर्याप्त है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
Also Read:
OnePlus का लॉन्च हुआ सबसे तगड़ा मोबाइल 8GB RAM के साथ किफायती कीमत में
Samsung Galaxy A15 5g Battery Capacity
सैमसंग गैलेक्सी A 15 फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh का प्रदान किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की चार्ज बहुत जल्द हो जाता है और इसको चार्ज करने के लिए 25 वॉट का चार्जर दिया गया है।
Display
Samsung Galaxy A15 Display | |
Display Type | Super AMOLED |
Screen Size | 6.5 inches (16.51 cm) |
Resolution | 1080×2340 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 19.5:9 |
Pixel Density | 396 ppi |
Screen to Body Ratio (calculated) | 84.17 % |
Screen Protection | Yes |
Touch Screen | Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch |
Brightness | 420 nits |
Samsung Galaxy A15 5g Price in India
मोबाइल फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी A 15 5g फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसका भारतीय बाजार में दाम ₹19,499 रूपए है, वैसे यदि इस फ़ोन को EMI पर लेने का सोच – विचार कर कर रहें हैं तो अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी अच्छा सा मिल जायेगा।
Conclusion
दोस्तों यदि अप्प सबको सैमसंग गैलेक्सी A 15 फ़ोन की जानकारी आपको बहुत उचित लगा हो तो ठीक ऐसे ही कमाल के जानकारी के हमारे WhatsApp Group में तुरंत जुड़ जाइए, यह पर हम ऐसे ही मोबाइल के बारे में फ्री में जानकारी साझा करतें।