सैमसंग का कोई 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए Samsung Galaxy A34 एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें आज के आधुनिक दौर के हिसाब हर एक फीचर्स दिए गए है जिसमें 5000 mAh बैटरी के साथ में Super Amoled स्क्रीन व कई और भी फीचर्स हैं।
तो चलिए Samsung Galaxy A34 के विषय में थोड़ा डिटेल से प्राइस, फीचर्स, डिस्प्ले व बैटरी तथा प्राइस को जान लेते हैं।
Samsung Galaxy A34 कैमरा व डिस्प्ले
सैमसंग के इस फ़ोन में फोटोग्राफी हेतु इसमें कैमरा की बात करें तो बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें पहला 48 MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर्स से लैश व 8 MP Macro तथा 5 MP का डेप्थ सेंसर्स इसमें दिया गया है तथा फ्रंट में सेल्फी व वीडियो बनाने हेतु इसमें 13 MP का कैमरा है। इस कैमरा के हेल्प से 4k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।
डिस्प्ले के तौर पर इस फ़ोन में 6.6 इंच Super Amoled स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2340 px है तथा रिफ्रेश रेट 120 Hz है। खास तौर से Super Amoled होने पर इस फ़ोन के किसी भी एंगल से हम 4k कॉलिटी का वीडियो देखे सकतें हैं।
Samsung Galaxy A34 बैटरी व परफॉरमेंस
सैमसंग की इस फोन में 5000 एम पावरफुल बैटरी स्टोरेज दिया गया है जो कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग के लिए 25 वॉट फास्ट चार्जर उपलब्ध किया गया है, वह परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर व 2.6 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Samsung Galaxy A34 का भारतीय बाजार में दाम
5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी a34 की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के विभिन्न स्टोरेज में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹22,499 रूपए , दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹26,499 रूपए तथा तीसरा (8GB+128GB) स्टोरेज का दाम ₹27,499 रूपए है।
Also Read This: Poco X7 Pro Specifications, Launch Date & Price in India: 108 MP कैमरा से लैश फ़ोन मचाएगा हड़कंप, देखें पूरा फीचर्स
Storage & RAM (Variants) | Price |
---|---|
6GB + 128GB | ₹22,499 |
8GB + 256GB | ₹26,499 |
8GB + 128GB | ₹27,499 |