Samsung Galaxy A55 5G: स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी फोन सैमसंग गैलेक्सी a55 के आकर्षक लुक तथा बहेतरीन फीचर्स में Super AMOLED डिस्प्ले के साथ में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 5000 mAh बैटरी, वह आपका कोड तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
तो चलिए सैमसंग गैलेक्सी a55 फोन के डिटेल्स से संबंधित चीजों के बारे में एकदम विस्तार से जान लेते हैं।
Camera
सैमसंग गैलेक्सी a55 फोन में OIS फीचर्स से लैश (50 MP + 12 MP + 5 MP) का बैक में ट्रिपल रियर कैमरा से लैश इस फ़ोन की मदद से 4K @ 30 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग आप कर सकते हैं तथा फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
Battery
सैमसंग की बैटरी पहले की तुलना में काफी बदलाव हुआ उन्नति किए हैं जिस वजह से कंपनी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी a55 फोन में 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 25 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से यह बैटरी चार्ज किया जा सकता है तथा चार्ज करने के पश्चात यह एक अच्छी परफॉर्मेंस के साथ बैकअप देता है।
Storage
5G कनेक्टिविटी मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी a55 में स्टोरेज के तौर पर इसमें तीन प्रकार की वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं जो की क्रमशः पहला स्टोरेज (8GB+128GB), दूसरा – (8GB+256GB) तथा वहीं तीसरा (12GB+256GB) वाला है।
Performance
सैमसंग गैलेक्सी a55 फोन एक अच्छा परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में दस्तक दिया है क्योंकि इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर सबसे पहले Android v14 जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है तथा इसके अलावा Samsung Exynos 1480 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर के हेल्प से इस फ़ोन को निर्मित किया गया है जो कि फोन को तेजी करती इससे चलने हेतु प्रेरित करता है।
Display
सैमसंग गैलेक्सी a55 Display | |
Display Type | Super AMOLED |
Screen Size | 6.6 inches (16.76 cm) |
Resolution | 1080×2340 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 19.5:9 |
Pixel Density | 390 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Brightness | 550 nits |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass, Glass Victus Plus |
Screen to Body Ratio (calculated) | 85.57 % |
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
Samsung Galaxy A55 5G Price in India
अलग-अलग ग्राहकों के बजट तथा आवश्यकता और अनुसार कंपनी ने क्रांति गैलेक्सी a55 फोन में तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट ऑफर किए हुए हैं जिसके आधार पर कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹39,499 रूपए, दूसरा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹42,999 रूपए तथा अंत में (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹43,990 रूपए।
5G तकनीक पर बने सैमसंग गैलेक्सी a55 फोन यदि आपको बेहद ही अच्छा लगा हो तो इस फोन को आप चाहे तो घर बैठे फ्लिपकार्ट , क्रोमा तथा अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से बुक कर सकते हैं।