Samsung Galaxy A92 5G Launch Date, Specifications & Price in India: जल्द ही 8 GB RAM के साथ में AMOLED स्क्रीन होगा लॉन्च

Samsung Galaxy A92 के लॉन्च डेट की खबर न्यूज़ में सुनने को मिल रहा है, बताया जा रहा है की यह फ़ोन मार्किट में जल्द ही स्थान बनाएगा। इस फ़ोन की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची लोग Samsung Galaxy A92 5G Specifications व Samsung Galaxy A92 5G Price को जानने को बहुत उस्तुक हो चुकें हैं। आये न्यूज़ में मिले जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन में 48 MP कैमरा + 5000 mAh बैटरी मिलाने वाला है।

Samsung Galaxy A92 Specifications

Android v12 के साथ लॉन्च होने वाले इस Smartphone में कई प्रकार के बहेतरीन खूबिआं इसमें देखने को मिल जाता है ऐसे में यदि आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें है तो एक बार जरूरSamsung Galaxy A92 Specifications और Price को देखें, क्योंकि इस फ़ोन में 48 MP कैमरा + 5000 mAh के आलावा और भी कई बहेत्रिन फीचर इसमें हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v12 – Good
Fingerprint SensorOptical
Display6.7 inch, AMOLED Screen – Average
Resolution1080 x 2400 pixels – Average
Pixel Density393 ppi – Poor
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera48 MP + 12 MP + 5 MP Triple Camera – Average
Front Camera16 MP – Average
ChipsetMediatek Dimensity 1300 – Average
Processor3 GHz, Octa Core – Average
RAM8 GB – Average
Storage128 GB Inbuilt – Average
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C
Battery5000 mAh – Average
ChargingFast Charging

Samsung Galaxy A92 Camera & Display

Samsung Galaxy A92 फोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें की 48 MP का रियल कैमरा व 12 MP का Macro तथा 5 MP डेप्थ सेंसर है और वहीं फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु इसमें 16 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है।

Samsung Galaxy A92 5G Camera
Samsung Galaxy A92 5G Camera

Samsung के इस फोन का सबसे खास बात यह है की इसमें 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi होने पर।

Samsung Galaxy A92 Storage & Performance

Samsung Galaxy A92 5G स्मार्टफोन के पर्फॉर्मन्से की बात करें तो इसमें आशंका जताया जा रहा है की इस फ़ोन में Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 1300 चिपसेट तगड़ा प्रोसेसर व 3 GHz, Octa Core Processor जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन व फोन में स्थित ऐप को बहुत तेजी से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।

Samsung Galaxy A92 Launch Date & Price in India

5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A92 फोन की लॉन्च डेट की कोई भी जानकारी अभी फिलहाल में ऑफिशल वेबसाइट पर नहीं आई है लेकिन इसकी कीमत की बात करें तो इसका दाम लगभग 20,000 से लेकर 25,000 तक के बीच में होने वाला है।

Disclaimer: 5g सैमसंग गैलेक्सी a92 की जानकारी खबर के मुताबिक दी गई है हो सकता है कि इस जानकारी में कुछ त्रुटि या फिर थोड़ा बदलाव हो सके आने वाले ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, तो हम आपसे निवेदन करते हैं कि जैसे ही कोई जानकारी ऑफिशल वेबसाइट की जाएगी हम आपको तुरंत सूचित करेंगे।

Leave a Comment

Join Group!