Samsung Galaxy F14 5G: हर एक भारतीय ग्राहक का पहला पसंद Samsung होता है। सैमसंग भारतीय बाजार में नए – नए लुक व डिज़ाइन में एक से बढ़ कर एक फ़ोन को लांच करते जा रहें हैं ऐसे में अभी – अभी कंपनी सैमसंग ने 5g कनेक्टिविटी फ़ोन Samsung Galaxy F14 को पेश किया है।
यदि आप बजट में 5G तकनीक आधारित बेस्ट सैमसंग फोन को खरीदना चाहते थे तो तो आपके लिए Samsung Galaxy F14 एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस फोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं।
तो चलिए Samsung Galaxy F14 5G फोन के विषय में थोड़ा डिटेल से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।
Samsung Galaxy F14 5G का स्पेसिफिकेशन
5G मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी f14 के स्पेसिफिकेशन के विषय में बात करें तो यह फ़ोन Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैश है जिसका थिच्कनेस्स 9.4 mm है कुल वजन इस फ़ोन का लगभग 205 g व साइड में फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है।
इसके डिस्प्ले का साइज 6.6 इंच है जो की PLS LCD स्क्रीन पर आधारित है तथा पिक्सेल रेसोलुशन 2408 x 1080 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 401 ppi व प्रोटेक्शन हेतु Corning Gorilla Glass 5 का प्रयोग किया गया है।
Camera
कैमरा के मामले में यह फोन एक ऑस्टिन बहुत ही जबरदस्त है क्योंकि इसकी बैक में 50 MP + 2 MP का कैमरा उपलब्ध कराया गया है और वही फ्रंट में 13 MP में सेल्फी कैमरा।
Samsung Galaxy F14 5G का लाजवाब बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी f14 फोन में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी में 6000 mAh का बैटरी ऑफर की है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 25 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से बैटरी बहुत ही जल्द आसानी से चार्ज आता है।
Samsung Galaxy F14 5G Price in India
Samsung Galaxy F14 मोबाइल की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जो की दम कुछ इस प्रकार हैं, पहला (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹10,990 रूपए तथा दूसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹11,990 रूपए है।
असल में यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन तथा क्रोमा पर उपलब्ध है आप चाहे तो घर बैठे- बैठे आसानी से इसको खरीद सकते हैं