Samsung Galaxy f34: 6000 mAh बैटरी वाला Samsung का यह फ़ोन OIS फीचर्स में , फुल चार्ज में चलेगा 2 दिन तक

Samsung Galaxy f34 में आज के आधुनिक समय के मुताबिक अनेको फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसमें Super Amoled स्क्रीन के साथ में OIS फीचर्स से लैश कैमरा व 5g कनेक्टिविटी तथा साथ में Samsung Exynos 1280 तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।

इस 5g स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है की एक बहुत ही रिज़नेबल रेट पर आसानी से यह फ़ोन देखने को मिल जातें हैं।

Samsung Galaxy f34 बेसिक फीचर्स

इस फ़ोन का थिकनेस 8.8 mm है तथा इसका कुल वजन 208 ग्राम दिया गया है साथ में फिंगरप्रिंट साइड में देखने को मिल जाता है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.5 inch, Super AMOLED Screen
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS
Front Camera13 MP
RAM6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM
Storage128 GB Inbuilt Memory
Battery Capacity6000 mAh Battery
Charging25W Fast Charging

कैमरा

 Samsung Galaxy f34 Camera
Samsung Galaxy f34 Camera

5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy f34 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें 50 MP का रियल कैमरा, 8 MP का मैक्रो व 2 MP का सेंसर्स OIS फीचर्स से लैश देखने को मिल जाता है और वहीं फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु 13 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है। और हाँ इस कैमरा के हेल्प से आप 4K कॉलिटी का वीडियो बना सकतें हैं।

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी f34 का डिस्प्ले वाकई बहुत ही जबरजस्त है क्योंकि Super AMOLED स्क्रीन का फीचर्स के साथ स्क्रीन का साइज 6.5 इंच व साथ में डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2340 Px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 407 ppi व प्रोटेक्शन हेतु इसमें Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है व साथ में रिफ्रेश रेट 120 Hz है जो की स्मूथ व आसान स्क्रीन को बनता है।

बैटरी व परफॉरमेंस

5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy f34 में बैटरी कैपेसिटी कि बात करें तो 6000 mAh एक लम्बी Powerfull Storage वाला बैटरी देखने को मिल जाता जिसको 25W फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से चार्ज किया जा सकता है व परफॉरमेंस के तौर पर इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के आलावा तगड़ा प्रोसेसर Samsung Exynos 1280 तथा 2.4 GHz, Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है।

Samsung Galaxy f34 का कीमत

Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल अलग – अलग है जिसमें क्रमश: पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹12,999 रूपए व दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹14,999 रूपए है।

5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy f34 यदि आपको कम बजट में बिलकुल ही पसंद आ गया है तो आप इस फ़ोन को अपने नजदीकी सैमसंग के शोरूम से लें सकतें हैं अन्यथा यह Online e -commerce साइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न व क्रोमा पर उपलब्ध है , आप चाहें तो वहाँ से बुक कर सकतें हैं।

Leave a Comment

Join Group!