OIS फीचर्स में आ गया 6000 mAh बैटरी वाला यह सैमसंग का बवाल 5g स्मार्टफोन, मात्र 12,999 रूपए में

एक बजट में Super Amoled स्क्रीन से लैश कोई सैमसंग का एक 5g स्मार्टफोन लांच हुआ, ऐसे में यदि आप काम पैसे में एक आधुनिक फीचर्स वाला फ़ोन खरीदने का देख रहें हैं तो Samsung Galaxy f34 एक अच्छा विकल्प हो सकता है 5g फीचर्स जैसे दमदार पर्फोर्मस वाला फ़ोन है।

डिस्प्ले

5g फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी F34 डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का Super Amoled स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2340 px व रेफ्रेश रटते 120 Hz है जो की डिस्प्ले को स्मूथ व इफेक्टिव बनता है।

कैमरा

Samsung Galaxy F34 5G Camera
Samsung Galaxy F34 5G Camera

वहीं इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा व 2 MP का सेंसर्स इसमें OIS फीचर्स से इंबिल्टी किया गया है तथा वहीं फ्रंट में 13 MP का सेल्फी कैमरा जिसके हेल्प से फ़ोन व वीडियो बनाया जा सकता है और हँ इस कैमरा के माध्यम से हम 4k क्वालिटी का वीडियो बना सकतें हैं।

बैटरी व परफॉरमेंस

पावर क्षमता प्रदान करने हेतु Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन में 6000 mAh का Powerful Battery
इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 25 w फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से इस बैटरी को चार्ज किया जा सकता है तथा चार्ज होने के पश्चात यह 1.5 से 2 दिन तक आराम से चल जायेगा।

सैमसंग का यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में फीचर्स के मुताबिक अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Samsung Exynos 1280 तगड़ा प्रोसेसर व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक बहुत ही तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Also Read This: 5000 mAh बैटरी के साथ में 67 वाट superVOOC चार्जिंग में आ गया Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन, तुरंत देखें कीमत मात्र इतना….

कनेक्टिविटी

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0

Samsung Galaxy f34 का भारतीय बाजार में कीमत

Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन के कीमत कि बात करें तो इसका भारतीय बाजार में दाम स्टोरेज के आधार पर तय किया गया है जो की क्रमशः पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹12,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹14,999 रूपए है।

असल में यह फ़ोन एक बहुत ही सस्ता दाम में मिल जा रहा है, इसको देख यदि आप खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो अपने नजदीकी शोरूम से भी लें सकतें हैं या फिर ऑनलाइन e – कॉमर्स साइट पर यह अवेअलबले है।

Leave a Comment

Join Group!