Samsung galaxy M35 5G : लो आ गया मार्केट में नया मोबाईल कोई नही है टक्कर में जान लो फटाफट पुरी जानकारी

Samsung galaxy M35 5G: अन्य कंपनियों की तरह सैमसंग कंपनी भी लगातार मार्केट में एक से एक अच्छा मोबाइल उतार रही है। इसी बीच कंपनी ने भारतीय मार्केट में हाल ही में अपने सभी ग्राहकों के लिए Samsung galaxy M35 5G लॉन्च कर दिया है। सैमसंग कंपनी की एम सीरीज में पहले से अच्छे से अच्छे मोबाइल लांच किए जा रहे हैं जिसके बाद में Samsung galaxy M35 5G भी लॉन्च कर दिया है।

हाल ही में लॉन्च किए जाने वाले इस स्मार्टफोन की जानकारी से अभी अनेक ग्राहक वंचित है ऐसे चलिए हम तुरंत आपको इस स्मार्टफोन की संपूर्ण जानकारी बता देते हैं कि इसके features, कीमत और अन्य डिटेल्स क्या है।

Samsung galaxy M35 5G

मोबाइल लेते समय कैमरा फीचर्स सभी के द्वारा देखा जाता है ऐसे में इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है इतना ही नहीं इसी के साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर साथ में दिया गया है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Samsung galaxy M35 5G Battery

मोबाइल की बैटरी अगर कम mAH की हो तो ऐसे में मजा नहीं आता है क्योंकि बहुत ही जल्दी मोबाइल डिस्चार्ज हो जाता है। ग्राहकों की इसी समस्या को देखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6000mAH की बैट्री लगाई है। वही बैटरी फास्ट चार्ज हो सके इसके लिए 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

Samsung galaxy M35 5G Specifications

FeatureDetails
RAM6 GB, 8GB
ProcessorSamsung Exynos 1380
Rear Camera50 MP (Wide) + 8 MP (Ultra-wide) + 2 MP (Macro)
Front Camera13 MP
Battery6000 mAh
Display6.6 inches Super AMOLED, 1080×2340 pixels, 120 Hz refresh rate
Operating SystemAndroid v14
Custom UISamsung One UI
ChipsetSamsung Exynos 1380
CPUOcta core (2.4 GHz Cortex A78 + 2 GHz Cortex A55)
GPUMali-G68 MP5
Architecture64 bit
Fabrication5 nm
Storage128 GB internal, expandable up to 1 TB via microSD
Battery Charging25W fast charging, USB Type-C
Build MaterialBack: Mineral Glass
Dimensions162.3 x 78.6 x 9.1 mm
Weight222 grams
SIMDual SIM (Nano)
Network Support5G/4G/3G/2G
Wi-FiWi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax), MIMO
Bluetoothv5.3
GPSYes with Glonass
NFCYes
USBUSB 2.0
SensorsFingerprint (side-mounted), Light, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope
ColorsMoonlight Blue, Daybreak Blue, Thunder Grey

Samsung galaxy M35 5G Storage

इस फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है दोनों में स्टोरेज अलग-अलग है एक में 6GB RAM है और 128GB स्टोरेज है वहीं दूसरी तरफ दुसरे में 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज है। स्टोरेज में आप अपनी आवश्यकता अनुसार जिस भी प्रकार के फोटो वीडियो तथा ऑडियो को सेव करके रखना चाहेंगे आसानी से कर सकेंगे। तथा अत्यधिक रैम होने की वजह से आप हैवी एप्लीकेशन को भी आसानी से रन कर सकेंगे।

Samsung galaxy M35 5G Display

सैमसंग कंपनी ने इस बार इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की S-AMOLED, डिस्प्ले को रखा है।, वही रेजोल्यूशन 11080X2340 (FHD+) है। 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट इस मोबाइल में देखने को मिलेगा।

Samsung galaxy M35 5G Processor

ग्राहक को बेहतर परफॉर्मेंस मिले इसके लिए कंपनी के द्वारा Octa-core 5G प्रोसेसर Exynos 1380 चिपसेट के सपोर्ट के साथ इस मोबाइल को लांच किया गया है।

Samsung galaxy M35 5G Price

सैमसंग कंपनी ने Samsung galaxy M35 5G को अलग-अलग स्टोरेज के अनुसार अलग-अलग कीमतों के साथ लांच किया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 19999 रूपये और 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 24999 है। लेकिन लॉन्च ऑफर के चलते ₹2000 का डिस्काउंट तथा सीमित समय के लिए ₹1000 का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

निष्कर्ष

Samsung galaxy M35 5G की जानकारी विस्तार पूर्वक आसान शब्दों में बताई गई है ताकि आपको पूरी जानकारी हासिल हो जाए। इस मोबाइल से संबंधित आप अपना कोई भी महत्वपूर्ण सवाल जिसका जवाब आपको इस लेख में ना मिल पाया हो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। वही इसी प्रकार की जानकारी को जानने के लिए आप हमारे साथ इसी प्रकार जरूर जुड़े रहिए

Leave a Comment

Join Group!