OIS फीचर्स व 5000 mAh बैटरी में आ गया सैमसंग का 5g स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतना सा….

भारत में हर एक कम्पनियाँ 5g स्मार्टफोन एक से बढ़ कर एक डिज़ाइन में बहुत तेज़ी से लांच कर रहें हैं। ऐसे में यदि आप भी कोई सैमसंग का फोन एक अफोर्डेबल प्राइस पर खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए Samsung Galaxy m55 एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें एक लम्बी स्टोरेज वाले बैटरी के साथ में Snapdragon प्रोसेसर व ऐसे कई फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

Samsung Galaxy m55 का स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M55 फ़ोन का थिकनेस 7.8 mm है तथा वजन 180 g व इस फ़ोन का फ़ास्ट चार्जिंग के आलावा भी कई सारे और भी बहेतरीन फीचर्स दिए गया हैं,

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.67 inch
Screen TypeSuper AMOLED Plus
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS
Front Camera50 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen1
Processor2.4 GHz, Octa Core
Battery Capacity5000 mAh
Charging45W Fast Charging

कैमरा

5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 में कैमरा की बात करें तो इसमें बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा (50 MP + 8 MP + 2 MP) सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 50 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है जिसके हेल्प से सेल्फी तथा वीडियो को रिकॉर्ड कर सकतें हैं व दिए गए कैमरा के माध्यम से आप 4k क्वालिटी का वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकतें हैं।

डिस्प्ले

Samsung Galaxy M55
Samsung Galaxy M55 Camera

वास्तव में यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में एकदम झकास है क्योंकि इसमें 6.67 इंच Super AMOLED Plus स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px व रिफ्रेश रेट 120 hz है तथा इस फ़ोन का पिक्सेल डेंसिटी 385 ppi है व ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु इसमें 1000 निट्स दिया गया है।

बैटरी

5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 द्वारा 5000 mAh का लंबी स्टोरेज बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से बैटरी कुछ इस समय में बहुत आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस इसका देखने को मिल जाता है।

Also Read This: 2 दिन के लिए चार्जिंग से छुटकारा मिला, आ गया मार्किट में Vivo Y58 5G स्मार्टफोन 6000 mAh बैटरी व OIS फीचर्स में

कनेक्टिविटी

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0

Samsung Galaxy m55 का भारत में कीमत

Samsung Galaxy M55 फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसके आधार पर इसका मूल्य एक दूसरा से भिन्न हैं जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹23,750 रूपए दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज का दाम ₹24,778 रूपए तथा तीसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹28,999 रूपए है।

VariantsPrice
8GB + 128GB₹23,750
8GB + 256GB₹24,778
12GB + 256GB₹28,999

5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 आपको बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे – बैठे आसानी से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन तथा क्रोमा पर बुक कर सकते हैं अन्यथा आप अपनी सुविधाजनक अनुसार अपने नजदीकी शोरूम पर भी जा सकते हैं।

Leave a Comment