Samsung Galaxy m56 Launch Date Specifications & Price in India: आते ही 108 MP कैमरा से मचाएगा हंगामा

हर एक भारतीय का सबसे दूसरा पसंद सैमसंग फ़ोन होता है,वहीं Samsung Galaxy m56 Launch Date की खबर
आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है की यह यह फ़ोन बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा। ऐसे में स्मार्टफोन के ग्राहक
Samsung Galaxy m56 SpecificationsSamsung Galaxy m56 Launch Date को जानने को बहुत बेताब है।

आये जानकारी के हिसाब से कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं, जिसमें यह बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 108 MP चार सेटअप
कैमरा व + 5000 mAh बैटरी
मिलेगा। ठीक ऐसे ही कुछ और भी फीचर्स यहाँ पर दिया गया है।

Samsung Galaxy m56 Specifications

Android v14 के साथ में लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में कई प्रकार के खूबिआं हैं, ऐसे में यदि आप 30 से 35 K रेंज में एक
बहेतरीन फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो एक बेरी जरूर Samsung Galaxy m56 Specifications व Price को देखें, क्योंकि इसमें न केवल 108 MP चार सेटअप कैमरा व + 5000 mAh बैटरी बल्कि इसके आलावा Super AMOLED Plus स्क्रीन व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Samsung Galaxy m56 Camera

खबरों के मुताबिक पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी m56 मोबाइल में 108 MP का चार कैमरा सेटअप बैक में इनबिल्ट किया जाएगा तथा वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिसकी हेल्प से आप उच्च कॉलिटी वीडियो तथा पिक्चर को आसानी से बना सकते हैं।

Samsung Galaxy m56 Battery Capacity

सैमसंग गैलेक्सी m56 मोबाइल में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो बैटरी के मामले में सैमसंग में बहुत उन्नति की है इस वजह से इस फोन में 5000 mAh का बैटरी पेश किया है जो कुछ इस प्रकार है कि 50 वॉट फास्ट चार्जिंग के मदद से या बैटरी बहुत ही आसानी से चार्ज हो जाता है और चार्ज देता है।

Samsung Galaxy m56 Display

इस फोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.82 इंच सुपर अमोलेड प्लस स्क्रीन पेश किया गया है जिसका की पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है तथा पिक्सल डेंसिटी 388 ppi है और इस फोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग किया गया है तथा इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Samsung Galaxy m56 Storage

इस फोन में स्टोरेज की बात करें तो समर्प्रिक्स मोबाइल साइड के मुताबिक इसमें 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसकी हेल्प से आप चाहे तो पिक्चर, डॉक्यूमेंट तथा वीडियो को स्टोर कर सकते हैं और वही एप्स को संचालित करने हेतु इसमें 8GB का रैम भी दिया गया है।

Samsung Galaxy m56 Performance

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android v14 तथा Samsung Exynos 1480 चिपसेट व2.7 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है

Also Read This:

20 मिनट में फुल चार्जिंग कर देगा यह iPhone 13 Mini मोबाइल को 128GB मेमोरी के साथ 2024

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v2.0

Samsung Galaxy m56 Launch Date

इस फोन का लॉन्च डेट इसके ऑफिशल साइट पर अभी सामने निकल कर नहीं आया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इस फोन को कंपनी सैमसंग द्वारा भारतीय बाजार में जल्दी पेश किया जाएगा वैसे आप इसके लास्ट डेट को लेकर बिल्कुल भी निश्चित करेंगे जैसे ही कोई भी जानकारी हमारे पास आती हम आपको तुरंत सूचित करेंगे।

Samsung Galaxy m56 Price in India

स्मार्टप्रिक्स मोबाइल साइट के अनुसार इस फोन का दाम भारतीय बाजार में लगभग 35, 000 रुपए होने वाला है वैसे फिलहाल में तो अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन यह एक अनुमान लगाया गया राशि है।

Leave a Comment

Join Group!