Samsung Galaxy S21 FE 5G: आज के इस पोस्ट में हम Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन के विषय में बताने जा रहें हैं। ऐसे में यदि आप इस समय कोई फ़ोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत कारगर साबित हो सकता है क्योंकि इस फ़ोन में Octa core जैसे बहेतरीन प्रोसेसर, 6.4 इंच डिस्प्ले, 4500 mAh बैटरी व 12 MP का ताड़गा कैमरा से लैश है।
चलिए अच्छा Samsung Galaxy S21 FE 5G फ़ोन के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं।
Camera
मोबाइल फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G फ़ोन के कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 12 MP का प्राइमरी कैमरा के आलावा दो सुपोर्टेड कैमरा 12 MP + 8 MP का IOS फंक्शन के साथ प्रदान किया गया है। तथा इस फ़ोन में फ्रंट की बात करें तो 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की सेल्फी लेने हेतु व वीडियो बनाने के उद्देश्य से मददगार है।
Battery
असल में सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G के फ़ोन बैटरी के मामले में थोड़ी उन्नति किया हुआ है जिस वजय से इस फ़ोन में 4500 mAh का बैटरी प्रदान किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 25 W फ़ास्ट चार्जिंग के मदद से यह बैटरी कुछ मिनटों में बहुत आसानी से चार्ज हो जाता है तथा चार्ज होने के लिए 15 W का चार्ज भी प्रदान किया गया है जिसकी मदद से आप बैटरी को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
Display
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G Display | |
Display Type | Dynamic AMOLED 2x |
Screen Size | 6.4 inches (16.26 cm) |
Resolution | 1080×2340 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 19.5:9 |
Pixel Density | 403 ppi |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass, Glass Victus |
Brightness | 1200 nits |
Refresh Rate | 120 Hz |
Performance
स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G परफॉरमेंस के मामले में एकदम बहुत ताड़गा होने वाला है क्योंकि कंपनी द्वारा इसमें Samsung Exynos 2100 चिपसेट व 2.9 GHz, Octa Core प्रोसेसर के साथ – साथ 2.9 GHz, Octa Core Processor के साथ में Android v12
ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके बनाया हुआ है, जो की फ़ोन को एक सही गति से चलने में पूरा योगदान देता है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G Price
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G फ़ोन के स्टोरेज के आधार पर कीमत की बात करें तो स्मार्टप्रिक्स मोबाइल साइट के अनुसार 8GB+128GB वाले स्टोरेज का दाम ₹27,999 रूपए तथा 8GB+256GB वाले स्टोरेज की हिसाब से इसका दाम ₹35,999 रूपए होने वाला है। वैसे इस फोन में मिलने वाले फीचर्स तथा परफॉर्मेंस के हिसाब से इसका दाम बहुत ही किफायती है यदि आप इस फोन को EMI पर लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको विजिट करिए वहां पर उपस्थित कर्मचारियों आपको EMI से जुड़ी हर एक जानकारी अच्छा सा बता देगा।
Conclusion
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G फ़ोन में दो प्रकार के ऑप्शन में स्टोरेज (8GB+128GB & 8GB+256GB) व 6.4 inch Amoled डिस्प्ले, 12 MP कैमरा, 4500 mAh बैटरी के साथ में परफॉरमेंस के लिए Octa Core Processor जैसे बहेत्रिन तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
यदि आपको सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G मोबाइल की जानकारी बहुत ही अच्छा लगा हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़े जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जोड़ क्योंकि यहां पर हम मोबाइल संबंधित चीजों के बारे में एकदम सरल से सरल भाषा में जानकारी साझा करते हैं।