Samsung galaxy z fold 6: आ गया मार्केट में सबका होश उड़ाने के लिए यह मोबाइल, छूपके से तुरंत जान को पूरी जानकारी

Samsung galaxy z fold 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जिसमें Ai के अनेक बेहतरीन फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। कंपनी के द्वारा हाल ही में इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है अगर आपने अभी तक इस स्मार्टफोन की जानकारी नहीं जानी है तो अब आप इस लेख में जान जाएंगे। कंपनी ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को लांच किया है।

10 जुलाई 2024 से इस स्मार्टफोन का प्री ऑर्डर शुरू हो चुका है। लगातार जैसे-जैसे व्यक्तियों को इस स्मार्टफोन की जानकारी पता चल रही है वह इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। और अभी के समय मार्केट में इस स्मार्टफोन ने धूम मचाई हुई है तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को जान लेते हैं।

Samsung galaxy z fold 6 Camera

सैमसंग कंपनी ने इस बार इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा तथा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। फ्रंट कैमरे की अगर बात की जाए तो फ्रंट कैमरे में दो कैमरे दिए हैं एक तो 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा वहीं दूसरा 4 मेगापिक्सल का कैमरा।

Samsung galaxy z fold 6 Display

सैमसंग गैलेक्सी जेल्ड फोल्ड 6 में मैन डिस्पले 7.6 इंच QXGA+डायनेमिक अमोलेड 2X डिस्प्ले को रखा गया है। वहीं इसी के साथ में दूसरी डिस्प्ले भी आपको देखने को मिलेगी जो की कवर डिस्प्ले है यह 6.3 इंच की रखी गई है। और यह HD+dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। मैन डिस्पले और कवर डिस्पले दोनो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

Samsung galaxy z fold 6 Battery

4400mAH की बैटरी इस स्मार्टफोन में लगाई गई है। वहीं कुछ ही समय में इस स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सके इसके लिए कंपनी ने 25 वाट का चार्जिंग रखा है जो कि मोबाइल के साथ ही दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि केवल 30 मिनट में ही आप स्मार्टफोन को 50% तक चार्ज कर सकेंगे।

Samsung galaxy z fold 6 Specifications


Feature
Specification
Display7.60-inch (1856×2160)
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
Front Camera10MP + 4MP
Rear Camera50MP + 12MP + 10MP
RAM12GB
Storage256GB, 512GB, 1TB
Battery Capacity4400mAh
OSAndroid 14

Samsung galaxy z fold 6 Processor

इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है। फोन में प्रोसेसिंग के लिए उपयोग में लिया जाने वाला प्रोसेसर Snapdragon R 8 generation 3 है। इस प्रोसेसर के बारे में लगभग सभी को पता है ऐसे में आपको स्पीड को लेकर अत्यधिक सोचने की आवश्यकता ही नहीं है।

Samsung galaxy z fold 6 Storage

कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिनके स्टोरेज अलग-अलग है। एक 12 GB RAM और 256 जीबी स्टोरेज का है वही दूसरा वहीं 12 GB RAM और 512 जीबी स्टोरेज का है और तीसरा 12 GB RAM और 1TB जीबी स्टोरेज का है।

Samsung galaxy z fold 6 Price

12 GB RAM और 256 जीबी स्टोरेज के इस मोबाइल को खरीदने के लिए आपको 164999 खर्च करने होंगे वहीं 12 GB RAM और 512 जीबी स्टोरेज के लिए 176999 खर्च करने होंगे इसके अलावा 12 GB RAM और 1TB जीबी स्टोरेज के इस मोबाइल को खरीदने के लिए आपको ₹ 200999 रूपये खर्च करने होंगे।

निष्कर्ष

Samsung galaxy z fold 6 जोकि सैमसंग कंपनी का लेटेस्ट फोन है इसे अभी यूजर्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आपने भी इस स्मार्टफोन की जानकारी को जान लिया है इसी प्रकार मोबाइल से पूरी जानकारी को जानने के लिए हमारी इस वेबसाइट के नाम को ध्यान में रखें इस वेबसाइट पर इसी प्रकार की जानकारी आपके लिए लगातार आएगी।

Leave a Comment

Join Group!