टेबलेट का भी धज्जिया उड़ा के रख डाला Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन !, 50 MP के साथ आया OIS फीचर्स वाला यह फ़ोन जो 4400 mAh बैटरी से लैश

Samsung Galaxy Z Fold 6: नए लुक व शानदार डिज़ाइन में टेबलेट से भी बहेतरीन ऑप्शन में आ गया सैमसंग का यह फोल्डेबल फ़ोन Samsung Galaxy Z Fold 6 मोबाइल फ़ोन जो की पावर प्रोसेसर Snapdragon व ऑक्टा कोर से लैश फ़ोन में 50 MP का फाडू कैमरा OIS फीचर्स से लैश।

तो लिए Samsung Galaxy Z Fold 6 मोबाइल से संबंधित जानकारी जैसे फीचर्स, परफॉर्मेंस ,डिस्प्ले व शेप तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में प्राइस सहित विस्तार से जान लेते हैं

Shape

असल में सैमसंग कंपनी द्वारा इस फ़ोन को बिलकुल टेबल के मॉडल में पेश किया है लेकिन इसमें फर्क सिर्फ इतना है की टेबलेट को आप फोल्ड नहीं कर सकतें लेकिन सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 मोबाइल फ़ोन को ओपन करके बिलकुल टेबलेट के शेप में भी कर सकतें हैं फिर अपना काम करने के पश्चात आसानी से फोल्ड कर सकतें हैं।

Battery

सैमसंग अपने बैटरी में बैकअप के मामले में पहले की अपेक्षा काफी सुधार किया हुआ है जिस वजह से फोल्डेबल फोन में 4400 mAh का बैटरी लगाया हुआ है इसको चार्जिंग करने हेतु तीन प्रकार के ऑप्शन पेश किए गए हैं जिसमें की पहली 25 वॉट फास्ट चार्जिंग तथा दूसरा 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग हुआ तीसरा 4.5 रिवर्स चार्जिंग है।

Camera

 सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 Camera

मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 के कैमरा की बात करें तो इसके बैक में OIS फीचर्स से लैश (50 MP + 12 MP + 10 MP) कैमरा प्रदान किया गया है जिसकी मदद से आप 8K @ 30 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तथा वही फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा व 4 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा भी ऑफर किया गया है

Storage

इस फोल्डेबल फोन में कंपनी ने स्टोरेज के तौर पर तीन प्रकार के वेरिएंट पेश किए हुए हैं जो की क्रमशः (12GB+256GB), तथा दूसरा (12GB+512GB) तथा वहीं तीसरा (12GB+1TB) है। आप स्टोरेज के मामले में यह फोन बहुत ही जबरदस्त है यदि आपको अधिक स्पेस चाहिए फोन में तो यह फोन आपके लिए बहुत ही कारगर हो सकता है

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v3.2

Performance

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम तगड़ा होने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट तथा ऑक्टा का तगड़ा प्रोसेसर इसमें इनबिल्ट किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है

Display

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 फ़ोन एक डिस्प्ले के मामले में फोल्डेबल है जिसमें डयनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन साइज 7.6 इंच , रेसोलुशन 1856×2160 px तथा पिक्सेल डेन्सीय 375 ppi है जिसके ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए 2600 निट्स है।

सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 6 Display
Display TypeDynamic AMOLED 2x
Screen Size7.6 inches (19.3 cm)
Resolution1856×2160 px
Pixel Density375 ppi
Refresh Rate120 Hz
Peak Brightness2600 nits
Cover Display Resolution968×2376 px

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in India

Samsung Galaxy Z Fold 6 फ़ोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग ग्राहकों के बजट तथा उनके आवश्यकताओं को देखते हुए कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है जिसका कीमत स्टोरेज के आधार पर अलग-अलग है क्योंकि क्रमशः (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹1,64,990 रूपए, (12GB+512GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹1,76,999 रूपए तथा (12GB+1TB) वाले स्टोरेज का दाम ₹2,00,999 रूपए है।

यदि आपको फोल्डेबल फोन या बिल्कुल पसंद आ गया हो तो इसको आप चाहे तो आराम से घर बैठे बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन तथा क्रोमा बुक कर कर आसानी से घर मंगा सकते हैं।

Leave a Comment