सैमसंग के इस 5g स्मार्टफोन में AMOLED स्क्रीन व 8 gb उपयुक्त RAM की सुबिधा देखें पूरा फीचर्स

5g फ़ोन के बढ़ते डिमांड को देखते हुए दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग एक से एक 5g फ़ोन मार्किट में लांच कर रहा है ऐसे में यदि आप एक अच्छा खासा फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए एक लम्बी स्टोरेज बैटरी , OIS फीचर्स से लैश कैमरा व शानदार डिस्प्ले हो तो ऐसे में आपके लिए Samsung s23 fe एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Samsung s23 fe फ़ोन में Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में डिस्प्ले 8.2 mm थिकनेस व वजन 209 g है तथा इस फ़ोन पर इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है।इस फ़ोन में बेस्ट परफॉरमेंस के लिए Samsung Exynos 2200 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरा हेल्प करेगा।

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Screen6.4 inch, Dynamic AMOLED 2X Screen
Rear Camera50 MP + 12 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS
RAM8 GB RAM
Internal Storage Options128 GB and 256 GB

कैमरा

 Samsung s23 fe Camera
Samsung s23 fe Camera

इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप (50 MP + 12 MP + 8 MP) दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा व साथ में 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा व 8 MP का सेंसर्स है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा इनबिल्ट किया गया है इसकी हेल्प से सेल्फी तथा वीडियो को बना सकते हैं। और हाँ इस कैमरा के माध्यम से 8K हाई कॉलिटी का वीडियो बना सकतें हैं।

डिस्प्ले

इस फ़ोन का डिस्प्ले वाकई बहुत ही जबरजस्त है क्योंकि इसमें 6.4 inch AMOLED फीचर्स है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2340 px व पिक्सेल डेंसिटी 405 ppi है तथा स्क्रीन के प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है व रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

बैटरी

5g स्मार्टफोन Samsung s23 fe की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 4500 mAh का बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो भी कुछ इस प्रकार है कि इसको चार्ज करने हेतु 25 वाट का फास्ट चार्जर वह वायरलेस चार्जर दोनों उपलब्ध किए गए हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी को चुन सकते हैं।

Also Read This: Vivo X200 Pro 5G Launch Date, Specifications & Price in India: 200 MP कैमरा से लड़कियाँ को चैन हराम कर देगा

कनेक्टिविटी

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v3.2

Samsung s23 fe का इंडिया में कीमत

5G स्मार्टफोन Samsung s23 fe की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹33,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹38,999 रूपए है।

Leave a Comment

Join Group!