iqoo z7 Pro: स्मार्टफोन के इस मार्किट में iQoo भी अपना कदम जमा लिया है, यदि आप भी इस समय कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहे हैं जो की एक बडगेट में हो तो आपके लिए iQOO Z7 Pro 5G फ़ोन एक अच्छा विकल्प में हो सकता है। क्योंकि इस फ़ोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ में 64 MP कैमरा व Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट जैसे पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
तो चलिए iqoo z7 Pro फ़ोन के प्राइस, डिस्प्ले, बैटरी कैपेसिटी व परफॉरमेंस के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक चीज़ों के बारे में
जान लेते हैं।
Camera
इस फोन की कैमरा पर यदि हम चर्चा करें तो इसके पैक में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है तथा उसके साथ में दो मेगापिक्सल कैमरा IOS फंक्शनलिटी से लैश है, जो 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत ज्यादा उपयोगी है। वहीं फ्रंट में 16 MP का कैमरा दिया हुआ है जो की सेल्फी व वीडियो बनाने हेतु बहुत अधिक मददगार है।
Battery
इस फोन में बैटरी क्षमता की बात करें तो कंपनी द्वारा 4600 mAh का बैटरी दिया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 66 वाट बैटरी चार्जिंग की मदद से या बैटरी लगभग आधा घंटे के अंदर अंदर ही बहुत ही अच्छे से चार्ज हो जाता है और पूरा फुल चार्ज हो जाने के बाद चाहे इंटरनेट चलाया जाए वीडियो देखी या फिर कोई और अन्य कार्य करें यह बहुत ही अच्छे से संचालित होता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
Performance
iqoo Z7 प्रो फ़ोन में परफॉरमेंस की बात करें तो यह एकदम बहुत बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 7200 Chipset व 2.8 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो की फ़ोन को एकदम तेज़ गति से चलने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
Display
रिव्यु के मुताबिक यह पता चला है की iqoo z7 Pro फ़ोन का डिस्प्ले बहुत ही स्मूथ वर्क कर रहा है जिसका कारण है की इसमें 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels तथा पिक्सेल डेंसिटी 400 ppi व रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
iqoo z7 Pro Price in India
iqoo Z7 प्रो फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को स्टोरेज के आधार पर दो विकल्पों में पेश किया हुआ है, जिसमे पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन दाम ₹22,998 है तथा दूसरा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹23,998 रूपए है। वैसे कंपनी द्वारा इसको दो विकल्पों में बांट दिया गया है चाहे तो अपने पसंद तथा बजट के अनुसार इनमें से किसी भी स्टोरेज वाले फोन को आसानी से ले सकते हैं।
बहलाल यदि आप इस फोन को EMI पर लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में चले जाएं क्योंकि वहां पर कर्मचारी इस फोन की ईएमआई व लोन से संबंधित जानकारी एकदम विस्तार पूर्वक बताएंगे।
Conclusion
iqoo z7 Pro फोन को कंपनी में स्टोरेज के आधार पर दो अलग-अलग विकल्प में पेश किया हुआ है तथा इसमें बेहतरीन 2.8 GHz, Octa Core प्रोसेसर तथा Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट देखने को मिल जाता है तथा इसके आल्वा भी 64 MP कैमरा, 6.78 inch AMOLED डिस्प्ले व 66 W फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है।
यदि आपको इस फोन की जानकारी बेहद अच्छी लगी हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से संबंधित जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े।