Vivo के तरफ से एक बहुत शानदार 5g स्मार्टफोन लॉन्च करने का एलान किया गया है, बताया जा रहा है की इस फ़ोन में आज के डिजिटल दौर के हिसाब से अधिक फीचर्स इसमें दिए गए हैं जिसमें AMOLED स्क्रीन से लैश 8 GB RAM व OIS फीचर्स। तो चलिए आने वाले 5G स्माटफोन Vivo s19 प्रो के विषय में थोड़ा डिटेल से हर एक चीज को जान लेते हैं .
Vivo S19 Pro 5g Specifications
Android v14 के साथ में लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में बहुत सारे खूबिआं हैं, ऐसे में यदि आपको स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक दफा जरूर Vivo S19 Pro Specifications व Price को देखें क्योंकि इसमें 50 MP कैमरा + 5500 mAh बैटरी ही नहीं बल्कि इसके आलावा 5G जैसे और भी फीचेस दिए गए हैं।
Feature | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Thickness | 7.6 mm (Slim) |
Weight | 192 g (Average) |
Fingerprint Sensor | In Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.78 inch, AMOLED Screen (Large) |
Resolution | 1260 x 2800 pixels (Good) |
Pixel Density | 453 ppi (Good) |
Display Features | HDR10+, 4500 nits (peak), 120 Hz Refresh Rate, 300 Hz Touch Sampling Rate, Punch Hole Display |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS (Average) |
Video Recording | 4K UHD Video Recording |
Front Camera | 50 MP (Average) |
Camera Sensor | Sony IMX921 |
Chipset | Mediatek Dimensity 9200 Plus Chipset |
Processor | 3.35 GHz, Octa Core Processor (Fastest) |
RAM | 8 GB (Average) |
Internal Storage | 256 GB (Average) |
Expandable Memory | Memory Card Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster |
Battery Capacity | 5500 mAh (Large) |
Charging | 80W Fast Charging, Reverse Charging |
Vivo S19 Pro 5g Camera
फोटोग्राफी हेतु 5G स्माटफोन वीवो s19 प्रो फोन में कैमरा की बात करें इसके बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP का Macro कैमरा तथा 8 MP का सेंसर्स OIS फीचर्स से लैश है और वहीं फ्रंट में 50 MP का कैमरा दिया गया है। इस कैमरा के हेल्प से 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं।
Vivo S19 Pro 5g Display
इस फोन की डिस्पले क्वालिटी की बात करें तो इसमें AMOLED स्क्रीन से लैश 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1260 x 2800 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 453 ppi है व ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु इसमें 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है तथा इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है जिससे फ़ोन और भी स्मूथ चलता है।
Vivo S19 Pro 5g Battery Capacity
5G स्माटफोन वीवो s19 प्रो में ऐसी अनुमान लगाई जा रही है कि 5500 mAh का बैटरी मिलने वाला है जो कि कुछ इस प्रकार है कि इसको 80 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
Vivo S19 Pro Storage & Performance
साथ ही एयरफोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम अच्छा करने वाला है कि भी इसमें फीचर के तौर परAndroid v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा Mediatek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर तथा 3.35 GHz, Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को तथा एप्स सहित बहुत तेजी से संचालित करने में पूरी हेल्प करता है
Also Read This: Xiaomi Redmi 6A: गरीबों का सपना साकार करने आ गया Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी, मात्र 6000 रूपए में मिल रहा यह फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स
Vivo S19 Pro Launch Date & Price in India
इस फोन के ऑफिसियल वेबसाइट पर लास्ट डेट से जुड़े कोई भी जानकारी सामने निकल कर नहीं आई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकता है तथा साथ ही इसका कीमत लगभग 15,000 से 18,000 तक होने वाला है।
Disclaimer: 5g स्मार्टफोन Vivo S19 Pro का हो सकता है की जानकारी थोड़ी बहुत इधर-उधर हो क्योंकि अभी फिलहाल में इसकी कोई भी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर सामने निकल कर नहीं आई है यह खबरों के मुताबिक बताया गया है।