Vivo T2 Pro: स्मार्टफोन के मार्किट में विवों अपना कदम लगभग 15 % से 18 % तक जमाया हुआ है, ऐसे में यदि आप कोई वीवो का बेस्ट फ़ोन बजट में खरीदने का सोच विचार रहे हैं तो आपके लिए हम लाए हैं 5G तकनीक आधारित स्माटफोन वीवो T2 प्रो। यह फ़ोन देखने में काफी आकर्षित व डीसेंट लगता है।
इस फोन में आपको एमोलेड स्क्रीन के साथ में 64 मेगापिक्सल कैमरा तथा तगड़ा अक्टूबर प्रोसेसर की अलावा अन्य भी कई सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं तो चलिए इस फोन के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
Camera
विवो T2 Pro फोन में कैमरा की बात करें तो बाइक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है जिसका प्रयोग करके आप 1080p FHD हाई क्वालिटी वीडियो को बना सकते हैं तथा वही फ्रंट में 64 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
Battery
हालांकि वो की भी बैटरी परफॉर्मेंस तथा बैकअप के मामले में बहुत ही शानदार होते हैं। विवों T2 Pro फोन के बैटरी से कैपेसिटी की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 4600 mAh का बैटरी लगाया गया है जो भी कुछ प्रकार है कि 66 वाट फ़्लैश चार्जर के हेल्प से बैटरी बहुत ही आसानी से चार्ज हो जाता है।
Storage
RAM तथा ROM के कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की पहली
(8GB+128GB) स्टोरेज तथा वहीं दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज है।
Performance
यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि कंपनी द्वारा इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है तथा इसके अलावा इसमें आपका ऑक्टा प्रोसेसर को भी इनबिल्ट किया गया है जिसकी वजह से यह फोन बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
Display
Vivo T2 Pro Display | |
Display Type | AMOLED |
Screen Size | 6.78 inches (17.22 cm) |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 388 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Peak Brightness | 1300 nits |
HDR 10 / HDR+ support | Yes, HDR 10+ |
Screen to Body Ratio (calculated) | 90.42 % |
Vivo T2 Pro Price in India
Vivo T2 Pro फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर इसका दाम भिन्न है जिसमें की (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹22,999 रूपए तथा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹23,999 रूपए है।
हां यदि आपको यह फोन बहुत ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इसको आराम से घर बैठे – बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन तथा क्रोमा पर आसानी से बुक कर सकते हैं।