पाइये 3,000 रूपए का सटा – सट डिस्काउंट 5g स्मार्टफोन Vivo T3 पर , 3 सितम्बर 2024 से शुरू यह ऑफर

Vivo T3 5G Offers: जानी – मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo द्वारा मिड रेंज में 27 जून 2024 को भारतीय बाजार में एक कमाल का 5g स्मार्टफोन पेश किया गया था जिसका नाम Vivo T3 है। असल में यह फ़ोन बहुत चर्चा में है क्योंकि आज 3 सितम्बर 2024 को फ्लिपकार्ट पर सेल पर जा रहा , जिसमे 3000 रूपए का डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

Vivo T3 5G ऑफर का विस्तार से जानकारी

Vivo T3 5G
Vivo T3 5G Offers

कंपनी द्वारा 5g स्मार्टफोन Vivo T3 5G के कीमत की बात करें तो इनिशियल फेज में पहला 8 GB रैम व 128 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट का दाम 24,999 रूपए व दूसरा वैरिएंट 8GB व 256 GB स्टोरेज का कीमत 24,999 रूपए तय किया गया था लेकिन इस फ़ोन के HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड तथा AXIS कार्ड पर 3000 रूपए का छूट व एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

डिस्काउंट के बाद दोनों वैरिएंट का कीमत घटकर के 21,999 रूपए व 23,999 रह गया है साथ ही इस फ़ोन पर एक्सचेंज बोनस मिल रहा है जिसका लाभ ऑफर ऑफर के तौर पर उठाया जा सकता है।

Vivo T3 5G स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स

5g स्मार्टफोन Vivo T3 में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 413 ppi है। व साथ में इस छ्पने में 1800 निट्स ब्राइटनेस दिया गया है।

वहीं इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी हेतु इसमें Sony IMX882 का 50 MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर्स से लैश दिया गया है व 2 MP का सपोर्टेड कैमरा है तथा फ्रंट में 16 MP का कैमरा देखने मिल जाता है।

इस फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो आज के दौर के अकॉर्डिंग इसमें Li – Po टाइप का 5000 mAh Non-Removable बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 44W Fast चार्जर के हेल्प से चार्ज किया जा सकता है। व प्रोसेसर के मामले में बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ओएस के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7200 व 2.8 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।


Leave a Comment

Join Group!