Vivo t3x 5g: आज की तकनीकी दौर में धीरे-धीरे स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ते ही जा रही है तो ऐसे में यदि आप कोई सस्ते दाम में बढ़िया प्रोसेसर तथा अच्छा बैटरी बैकअप फोन देख रहे हैं तो आपके लिए हम लाए हैं वीवो Vivo द्वारा निर्मित 5G कनेक्टिविटी फोन Vivo t3x फ़ोन।
Vivo t3x 5g फ़ोन में हाई बैकअप 6000 mAh का बैटरी, 50 MP कैमरा तथा 8GB तड़गा RAM देखने को मिल जाता है।
Camera
Vivo t3x फोन में कैमरा की बात करें तो 50 MP का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा ऑफर किया गया है जो की 1080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग हुआ करने में सक्षम है तथा इसके अलावा 8ं MP का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया गया है।
Battery
जैसा कि कम दाम के मुताबिक इस फोन का बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा है खाने का तात्पर्य है कि कंपनी द्वारा इसमें 6000 mAh का बैटरी ऑफर किया है जो की 44 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी एकदम जल्दी चार्ज हो जाता है, तथा चार्ज होने के पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस इसका सामने उभर कर आता है।
Storage
RAM तथा ROM के बहेतर कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को कंपनी तीन अलग – अलग स्टोरेज में पेश किया है जो की क्रमशः (4GB+128GB), तथा दूसरा (6GB+128GB) व तीसरा (8GB+128GB) है। कंपनी ने इसमें प्रयुक्त स्टोरेज ऑफर किया हुआ है जिसकी मदद से आप अपने पिक्चर ,डॉक्यूमेंट तथा वीडियो को इंटरनल स्टोरेज में स्टोर कर सकते हैं साथ ही एप्स को सही तरीके से संचालित करने के लिए पर्याप्त RAM की भी स्पेस दिया हुआ है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.1, WiFi
- USB-C v2.0
Performance
यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम तगड़ा होने वाला है क्योंकि इसमें एंड्रॉयड भी वोटिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में जोरदार ऑक्टा प्रोसेसर व Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से चलने व अन्य कार्य तकनिकी कार्य को सही तरीके से करने में काफी हेल्प करता है।
Display
Vivo t3x 5g Display | |
Display Type | LCD |
Screen Size | 6.72 inches (17.07 cm) |
Resolution | 1080×2408 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 393 ppi |
Peak Brightness | 1000 nits |
Screen to Body Ratio (calculated) | 86.58 % |
Touch Screen | Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch |
Vivo t3x 5g Price in India
Vivo t3x 5g फ़ोन के कीमत की बात करें तो अलग – अलग स्टोरेज के आधार पर इस फ़ोन का दाम थोड़ा डिफरेंट है, जिसमे (4GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹13,499 रूपए, (6GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹14,999 रूपए तथा (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹16,499 रूपए है।
यदि आपको बजट में बड़ियाँ फ़ोन चाहिए तो यह आपके लिए समझ लीजिए एकदम बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इस फोन में आपको हर एक फीचर्स एकदम कम दाम में देखने को मिल जा रहे हैं।
बहलाल इस फोन को यदि आप खरीदने का सोच रहे हैं तो घर बैठे बैठे इस फोन को आप चाहे तो ऑनलाइन e- कॉमर्स से websitte जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन तथा क्रोमा पर देखने को या मिल जाएगा वहां से आप को बुक कर सकते हैं