Smartphone Vivo V30: स्मार्टफोन के बढ़ते इस समय क्रेज़ में यदि आप कोई Vivo का 30 हजार तक का बेस्ट फ़ोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए 5G कनेक्टिविटी Vivo V30 फ़ोन, जिसमें 5000 mAh बैटरी से लैश यह फ़ोन में 50 MP कैमरा 6.78 inch AMOLED स्क्रीन व ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी दिया गया है।
इस फोन को खरीदने से पहले एक बार जरूर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से विवो V30 फ़ोन के फीचर्स, बैटरी कैपेसिटी, डिस्प्ले, परफॉरमेंस व अन्य चीजों के बारे में पूरा विस्तार से बताया गया है।
Camera
विवो V30 फ़ोन के कैमरा की बात करें तो बैक में इसमें OIS फीचर्स से लैश 50 MP का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 50 MP का सपोर्टेड कैमरा लगाया गया है, जिसके मदद से आप 4K @ 30 fps UHD कॉलिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं।
तथा दूसरी ओर विवो V30 के फ्रंट में बात करें तो 50 MP का सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है जो की पिक्चर लेने तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत ही उत्तरदाई होता है।
Battery
5G कनेक्टिविटी फोन विवो V30 में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 80 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी तकरीबन 15 से 20 मिनट के अंतराल में बहुत जल्द चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात एक अच्छा बैटरी बैकअप का परिचय भी करवाता है।
Storage
अलग-अलग ग्राहकों की पसंद तथा बजट को देखते हुए कंपनी ने विवो V30 फोन को स्टोरेज के आधार पर इसको तीन प्रकार के वेरिएंट में ऑफर किया हुआ है जो की क्रमशः (8GB+128GB), दूसरा – (8GB+256GB) तथा तीसरा (12GB+256GB) है। इस फोन में राम तथा रोम का एक बेहतरीन कॉन्बिनेशन देखने को मिल जाता है जो कि फोन में स्टोरेज तथा एप्स को संचालित करने हेतु बहुत ही कारगर सिद्ध होता है।
Performance
वीवो का यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम जोरदार है, क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो फोन को एक बहुत ही तेजी गति से चलने वह परफॉर्म करने में हेल्प करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.4, WiFi
- USB-C v2.0
Display
विवो V30 फ़ोन Display | |
Display Type | AMOLED |
Screen Size | 6.78 inches |
Resolution | 1260×2800 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 452 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Peak Brightness | 2800 Units |
Screen to Body Ratio (calculated) | 89.91 % |
Vivo V30 Price in India
विवो V30 फ़ोन के कीमत की बात करें तो स्टोरेज के RAM व ROM (इंटरल स्टोरेज) के कॉम्बिनेशन के मुताबिक इसका दाम बिलकुल अलग – अलग होने वाला है क्योंकि जिसमें सबसे पहले (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹29,490 रूपए, दूसरा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹33,899 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹37,990 रूपए है।
यदि आपको यह फोन पसंद आ गया हो तथा आपकी बजट में हो तो यह फोन आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन व क्रोमा पर देखने को मिल जाएगा आप चाहे तो इसको घर बैठे – बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं।
ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़े जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम एकदम सरल से सरल भाषा में मोबाइल से जुड़ी चीजों के बारे में डिस्कस करते हैं।