स्मार्टफोन के तेज़ी से बढ़ते डिमांड में कंपनी Vivo द्वारा एक बहुत ही बेहतर फ़ोन को लांच किया गया है जो की आज के आधुनिक दौर के हिसाब से तबकतोड़ स्पेसिफिकेशन्स व अच्छा फीचर्स से लैश है यह फ़ोन। ऐसे में यदि आप August 2024 के आगामी कुछ महीनो में कोई बहेतरीन फ़ोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह फ़ोन फोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें लंबी स्टोरेज वाला बैटरी तथा तगड़ा परफॉर्मेंस के साथ – साथ AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है।
दरशल हम बात कर रहें हैं Vivo V40 Pro फ़ोन के विषय में
Battery
आज के आधुनिक दौर को देखते हुए इस फोन में 5500 mAh का बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 80 वॉट प्लस चार्जर की मदद से या बैटरी तकरीबन 15 से 20 मिनट में आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात लगभग दो दिन तो आराम से चली ही जायेगा।
Storage
RAM तथा ROM अभियुक्त कांबिनेशन में इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जो कि पहला (8GB+256GB) और दूसरा (12GB+512GB) है।
Performance
परफॉर्मेंस मामले में या फोन अच्छा करेगा क्योंकि इसमें एंड्रॉयड भी फोटो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 9200 Plus व 3.35 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन सहित अप्स को तेज़ी गति से चलने में परफॉरमेंस करता है।
Display
इस फ़ोन का डिस्प्ले वाकई बहुत जबरजस्त है क्योंकि इसका स्क्रीन साइज 6.78 इंच का है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz व डिस्प्ले रेसोलुशन 1260 x 2800 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 453 ppi है व ब्राइटनेस 4500 निट्स है। और हाँ सबसे खास बात यह है की इस फ़ोन का डिस्प्ले AMOLED है।
Also Read:
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C
Camera
Vivo V40 Pro फ़ोन कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा (50 MP + 50 MP + 50 MP) है, जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर्स से लैश तथा (50 MP + 50 MP) दो अल्ट्रा वाइड सेंसर्स दिया गया है और फ्रंट में 50 MP का फ्रंट कैमरा पिक्चर तथा वीडियो को बनने हेतु है।
Vivo V40 Pro Rate in India
Vivo V40 Pro फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा है इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹49,999 रूपए तथा दूसरा (12GB+512GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹55,999 रूपए है।