4800 mAh तगड़ा बैटरी, 8 GB RAM के साथ आया Vivo y200 स्मार्टफोन, कीमत मात्र 20,000 रूपए ….

Vivo y200: वीवो के फ़ोन इस समय मार्किट में बहुत डिमांड में हैं ऐसे में में यदि आप भी इस महीने या फिर आने वाले कुछ महीनों में कोई स्मार्टफोन एक मध्यम रेंज के अंदर में खरीदने का मन बना रहें हैं तो आपके लिए Vivo y200 स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फ़ोन में आपको Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6.78 inch AMOLED स्क्रीन, 64 MP कैमरा व Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट जैसे तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

तो आइये जरा विवो y 200 फ़ोन के प्राइस, बैटरी, डिस्प्ले, परफॉरमेंस व कैमरा के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक चीज़ों के बारे में जान लेते हैं।

Camera

वीवो y200 कैमरा
वीवो y200 कैमरा

वीवो y200 फ़ोन के कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके फ्रंट में 64 MP का प्राइमरी कैमरा व 2 MP ड्यूल सपोर्टेड कैमरा दिया गया है। तथा इसके आलावा 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है वीडियो बनाने हेतु बहुत ही ज्यादा मददगार वह उत्तरदाई होता है।

Battery

वीवो y200 मोबाइल फोन में 4800 mAh का बैटरी लगाया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 44 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से या बैटरी लगभग आधे घंटे के अंदर अंदर ही आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने की पहचान एक दिन चाहे इंटरनेट चलाएं या वीडियो या फिर चलता

Storage

इस फोन में स्टोरेज दो विकल्प में दिया गया है जिसमें पहला (8GB+128GB) और दूसरा (8GB+256GB) का प्रयोग करके बनाया हुआ है जो की अपनी जरूरत के हिसाब से चाहे पिक्चर डॉक्यूमेंट या फिर अन्य चीजों को शो कर सकते हैं।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.1, WiFi
  • USB-C

Performance

यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में बहुत ताड़गा होने वाला है क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट व 2 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल करके बनाया गया है तथा साथ में Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम का भी प्रयोग करके बनाया हुआ है। जो की फ़ोन को एक सही पेश पर चलने में पूरा योगदान देता है।

Display


स्मार्टफोन वीवो Y200 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 inch AMOLED स्क्रीन लगाया गया है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels तथा 800 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है व इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Vivo y200 Price in India

विवो Y200 5G फ़ोन के के कीमत की बात करें तो स्टोरेज के आधार पर इसका दाम बिलकुल अलग – अलग है, कहने का तातपर्य है की (8GB+128GB) वाले स्पेस का दाम ₹19,999 व (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹21,990 रूपए है। यदि आप सब इस फोन को एमी या फिर कैश पर लेना चाहते हैं तो यह फोन दोनों माध्यम में उपलब्ध है। आप इस फोन को ऑनलाइन भी खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन क्रोमा तथा फ्लिपकार्ट जैसे साइट पर या अवेलेबल है।

Conclusion

सस्ता फ़ोन Vivo y200 में अलग – अलग स्टोरेज 4800 mAh बैटरी क्षमता व 6.67 inch AMOLED स्क्रीन , 64 MP कैमरा से लैश यह फ़ोन फ़ोन को खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

हम आशा करते हैं कि आपको स्माटफोन वीवो y200 की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी है ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़ी जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े।

Leave a Comment