लो आ गया Redmi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मात्र ₹6,583 बैटरी व 50 MP का कैमरा,कीमत मात्र इतना Redmi 12c

आज का जमाना एक तकनिकी दौर का हो गया है ऐसे में यदि आप Keypad फ़ोन से हटकर या कम पैसों में कुछ अच्छा फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए हम लाये हैं 5000 mAh बैटरी + 50 MP कैमरा वाला फ़ोन Redmi 12c .

Xiaomi Redmi 12C फ़ोन में आज के हिसाब से लगभग हर एक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं, जो की जरुरत की हिसाब से लगभग हर एक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

अच्छा तो चलिए Xiaomi Redmi 12C फ़ोन के विषय में थोड़ा डिटेल से बैटरी कैपेसिटी, डिस्प्ले, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

Battery

Xiaomi Redmi 12C फ़ोन के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5000mAh का बैटरी दिया गया है जो की एक बार पूरा फुल चार्ज होने पर कंपनी के अनुसार यह 39 घंटे हेडसेट म्यूजिक, दूसरा – 27 घंटे वीडियो तथा तीसरा – 10.25 घंटे गेमिंग चल जायेगा ऐसा कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है। ‘

Display

Xiaomi Redmi 12C फ़ोन Display
Display6.71 inch, IPS LCD Screen
Resolution720 x 1650 pixels
Pixel Density269 ppi
Brightness500 nit
Refresh Rate60 Hz

Performance

इस फ़ोन के परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में मीडिया टेक हेलिओ g85 चिपसेट व 2 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे फ़ोन एक सही गति से परफॉर्म करता है।

Also Read: Oppo Reno 9 5g Launch Date, Specifications & Price in India: झंकार Snapdragon प्रोसेसर व AMOLED डिस्प्ले से लैश होगा, देखें लांच डेट

Xiaomi Redmi 12C Price in India

Xiaomi Redmi 12C फ़ोन के कीमत कि बात करें तो इस फोन को कंपनी द्वारा तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जिसमें की पहला (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹6,583 रूपए , दूसरा (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹7,599 और वहीं तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹8,999 रूपए है।

कम पैसे में यदि आपको Xiaomi Redmi 12C फ़ोन बिल्कुल भी पसंद आ गए हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी रेडमी के शोरूम से अन्यथा ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन व क्रोमा पर बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!