Xiaomi Redmi Note 12: यदि आप कम दाम में फ़ोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए Xiaomi Redmi Note 12 एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि आज के चल रहें ट्रेंड्स में शक्तिशाली Octa core प्रोसेसर तथा 6.67 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले व 48 MP कैमरा व 5000 mAh बैटरी के साथ में कई सारे बहेतरीन फीचर्स इसमें शामिल हैं।
तो चलिए मोबाइल फ़ोन Xiaomi Redmi Note 12 के विषय में प्राइस सहित, फ़ोन, डिस्प्ले व बैटरी के विषय में एकदम विस्तार से जान लेते हैं।
Camera
स्मार्टफोन Xiaomi रेडिमि Note 12 फ़ोन में प्राइमरी कैमरा की क्षमता 48 MP है तथा सपोर्टेड कैमरा की बात करें इसका क्षमता 8 MP + 2 MP है। तथा उसी सापेक्ष में रियर की बात करें तो कंपनी द्वारा 13 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है सेल्फी व वीडियो बनाने में एकदम चका – चक काम देता है।
Battery
श्यओमी रेडमी नोट 12 फ़ोन में बैटरी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 mAh का बैटरी क्षमता प्रदान किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से यह बैटरी बहुत ही जल लगभग आधे घंटे में पूरा फुल चार्ज हो जाता है और फुल चार्ज होने पर 6 इंटरनेट चलाए वीडियो या फिर कोई अन्य चीज देखे या फिर बहुत ही अच्छे चलता है।
Display
श्यओमी रेडमी नोट 12 के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 6.67 इंच सुपर AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2400 px है तथा यह पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi के साथ – साथ 1200nits होने पर ब्राइटनेस कम या फिर अधिक बहुत आसानी से एडजस्ट कर लेता है। और हाँ इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
Performance
परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन बहुत ताड़गा है क्योंकि इसमें Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 व 2 GHz, Octa Core Processor जैसे बहेतरीन तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो की फ़ोन को तेज़ी गति से चलने में अपना पूरा योगदान देता है।
Xiaomi Redmi Note 12 Price in India
श्यओमी रेडमी नोट 12 फ़ोन के स्टोरेज की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन में तीन प्रकार का स्टोरेज वैरिएंट प्रदान किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत तय किया गया है। कहने के तातपर्य इतना है की स्मार्टप्रिक्स साइट के अनुसार 4GB+128GB वाले स्टोरेज का दाम ₹11,159 रूपए, दूसरा 6GB+128GB वाले स्टोरेज का दाम ₹12,239 और आखरी 8GB+256GB वाले स्टोरेज का दाम ₹16,640 रूपए है।
यदि आपको यह फोन पसंद आ गया हो तो EMI पर लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाएं क्योंकि वहां पर उपस्थित कर्मचारियों आपको हर एक जानकारी अच्छे से बता देगा।
Conclusion
Xiaomi Redmi Note 12 फ़ोन सस्ता दाम में एक अच्छा फ़ोन है,जो की एक अफोर्डेबल दाम 11,159 रूपए से स्टार्टिंग है, जिसमें आपको 4GB+128GB वाला स्टोरेज व Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 व 2 GHz, Octa Core प्रोसेसर तथा 5000 mAh बैटरी देखने को मिल जातें हैं।
यदि आपको स्मार्टफोन श्यओमी रेडमी नोट 12 की जानकारी बहुत ही बढ़िया लगी हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़े जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम मोबाइल संबंधित चीजों के बारे में सरल से सरल भाषा में एकदम जानकारी साझा करते हैं।