शरूखान के तस्वीरों का Realme 12 Pro बन बैठा यादगार, 50 MP कैमरा, 12 GB RAM व 5000 mAh बैटरी से लैश

Realme 12 Pro: आज के आधुनिक दौर के बढ़ते डिमांड को देखते हुए यदि आप कोई बजट में फ़ोन खरीदने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए Realme 12 Pro एक ाचा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 12 GB RAM के साथ में 5000 mAh बैटरी, Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 चिपसेट जोरदार चिपसेट व 50 MP कैमरा के अलावा अन्य कई सारे फीचर्स से लैश।

तो चलिए 5G कनेक्टिविटी फोन रियलमी 12 प्रो के विषय में थोड़ा डिटेल में जानकारी जान लेते हैं।

Camera

Realme 12 Pro Camera

5G कनेक्टिविटी फोन रियलमी 12 प्रो कैमरा के मामले में एकदम बेजोड़ है क्योंकि इसमें (50 MP + 32 MP + 8 MP) ट्रिपल रियर कैमरा इस फ़ोन में ऑफर किया गया है जो की 1080p @ 120 fps FHD हाई कॉलिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए काफी जिम्मेदार है तथा 16 MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से सेल्फी तथा वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Battery

कंपनी रियलमी द्वारा 5G कनेक्टिविटी स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो में 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 67 वॉट सुपर चार्ज की मदद से या बैटरी तकरीबन 15 से 20 मिनट के अंतराल में बहुत ही जल्द चार्ज जाता है और चार्ज होने के बाद एक अच्छा परफॉर्मेंस सामने उभर कर आता है।

Storage

अलग-अलग ग्राहकों के बजट तथा पसंद को देखते हुए कंपनी ने रियलमी 12 प्रो 5G फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में ऑफर किया हुआ है जो की क्रमशः एक-एक करके आदर्श गए हैं, पहला (8GB+128GB) स्टोरेज, दूसरा (8GB+256GB) और वहीं तीसरा (12GB+256GB) स्टोरेज में ऑफर किया गया है।

इस फ़ोन में RAM तथा ROM का कॉम्बिनेशन बहुत बेजोड़ है, जिस वजय से इसमें उपर्युक्त स्टोरेज प्रदान किया हुआ है।

Performance

5G कनेक्टिविटी फोन रियलमी 12 प्रो परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही तगड़ा करने वाला है क्योंकि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android v14 तथा इसके साथ में Snapdragon 6 Gen1 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से इसमें स्थित एप्स बहुत तेजी के साथ तथा उसके साथ फोन भी बहुत ही अच्छे से परफॉर्म करता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C v2.0

Display

रियलमी 12 प्रो डिस्पले 
Display TypeAMOLED
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Resolution1080×2412 px (FHD+)
Aspect Ratio20.1:9
Pixel Density394 ppi
Refresh Rate120 Hz
Peak Brightness950 nits

Realme 12 Pro Price in India

5G कनेक्टिविटी फोन रियलमी 12 प्रो की कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी स्टोरेज के आधार पर इस फोन को अलग-अलग दम पर लॉन्च किया हुआ है जो की एक-एक करके यहां पर दर्शाए गए हैं जिसमें की सबसे पहला (8GB+128GB) वाले स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹21,999 रूपए, (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹22,469 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹24,999 रूपए है।

यदि आपको Realme 12 Pro फ़ोन के फीचर्स, लुक व डिज़ाइन अच्छा सा पसंद आ गया है तो इस फ़ोन को आप चाहे ऑनलाइन इ- कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न व क्रोमा से आसानी से बुक कर सकतें हैं।

Leave a Comment

Join Group!