Oppo k12x 5g: मोबाइल फ़ोन के मार्किट में 10K से लेकर 12 K तक एक बहुत बहेतरीन ओप्पो का फ़ोन मार्किट में आ चूका है, जी हाँ हम बात कर रहें हैं 5g कनेक्टिविटी फ़ोन Oppo k12x 5g के विषय में। असल में इस फ़ोन में आज के जरुरत की मुताबिक इसमें अच्छा – खासा बैटरी, बड़ियाँ प्रोसेसर व 32 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है।
तो चलिए 5G कनेक्टिविटी फोन Oppo k12x के विषय में थोड़ा डिटेल में हर एक जानकारी को एक-एक करके जान लेते हैं।
Camera
इस फोन में कैमरा की बात करें तो बजट के मुताबिक एक बेस्ट कैमरा देखने को मिल जाता है यह सबसे पहले इसके बैक में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हुआ , 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है जिसकी हेल्प 1080 fps @30fps एचडी हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं वह फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
Battery
इस फोन में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा 5000 mAh का बैटरी तकनीकी तौर पर ऑफर किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 45 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी बहुत ही जल्द आसानी पूर्वक कर हो जाता है और चार्ज होने की पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस इसका सामने देखने को मिल जाता है .
Specifications
Battery | 5100 mAh, |
Charging | 45 W Fast Charging |
Operating System | Android v 14 |
Storage | (6GB+128GB), (8GB+256GB) |
Display | 6.67 inch, LCD Screen |
Oppo k12x 5g Price in India
Oppo k12x 5g की कीमत की बात करें तो दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से इसका दाम अलग-अलग है जी जो की क्रमशः (6GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹12,999 रूपए तथा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹15,999 रूपए है।
हां कम दाम में यह फोन आपके लिए एक बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है तो यदि आपको 5G कनेक्टिविटी फोन ओप्पो के 12x बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा पर आसानी से बुक कर सकते हैं।