20 हजार के बजट में Oppo A2 5g स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक, 67W सुपर चार्ज से लैश होगा

Oppo A2 5g: स्मार्टफोन Oppo A2 5g के Launch Date की खबर आ रही है, ऐसे में लोग इंटरनेट पर फ़ोन से जुड़े जानकारी को जानने हेतु लगातार Oppo A2 5g से रिलेटेड सेअर्चेस करने में लगे हुए हैं। इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी के साथ में ऑक्टा कोर प्रोसेसर व सुपर चार्ज तथा 50 MP का कैमरा व अन्य कई सरे बहेतरीन फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए आने वाला 5G तकनीक फोन ओप्पो A2 के Launch Date, स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले, बैटरी, परफॉर्मेंस तथा कैमरा के बारे में प्राइस, सहित जान लेते हैं विस्तार से।

Oppo A2 5g Specifications

FeatureSpecification
Phone ModelOppo A2 5g
Expected Price₹19,999
Operating SystemAndroid v13
Weight193 g (Average)
Fingerprint SensorSide
Display6.72 inch, IPS Screen
Display Resolution1080 x 2400 pixels (Average)
Pixel Density392 ppi (Poor)
Brightness680 nits
Glass ProtectionPanda glass
Refresh Rate90 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera (Average)
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera8 MP (Average)
ChipsetMediatek Dimensity 6020
Processor2.2 GHz, Octa Core (Average)
RAM12 GB (Largest)
Internal Storage256 GB (Large)
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0
Battery Capacity5000 mAh (Average)
Charging33W SUPERVOOC Charging

Camera

इस फोन की कैमरा सेटअप के बात करें तो बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल की ड्यूल रियर कैमरा पेश किए गए हैं तथा फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Battery

ओप्पो के बैटरी पहले की तुलना में काफी उन्नत किया है जिस वजह से इसमें 5000 mAh बैटरी कंपनी ने पेश किया हुआ है जो कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट सुपर चार्ज की मदद से बैटरी बहुत ही जल्द आसानी से चार्ज जाता है।

Storage

अभी फिलहाल में इस फोन की स्टोरेज के विषय में एकदम विस्तार रूप से जानकारी नहीं सामने निकल कर आई है लेकिन स्मार्टप्रिक्स साइट के अनुसार इस फोन में 12 GB RAM तथा 256 GB वाला एक स्टोरेज देखने को मिल सकता है।

Oppo A2 5g Launch Date

खबरों में मिल रहे जानकारी के मुताबिक इस फोन के कुछ डिटेल सामने निकल कर आए हैं लेकिन अभी तक इसकी लास्ट डेट के बारे में एकदम क्लियर का जानकारी नहीं आई है लेकिन कुछ मोबाइल साइट के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन जल्दी भारती बाजार में दस्तक देगा, वैसे आप इस फोन के Launch डेट को लेकर बिल्कुल निश्चित रहे जैसे इसकी जानकारी हमारे तक पहुंचती हम आपको तुरंत सूचित करेंगे।

Oppo A2 5g Price in India

Oppo A2 5g फोन की कीमत को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉन्च डेट होते-होते इस फोन का दाम लगभग 19390 रुपए अर्थात लगभग 20000 रुपए तक चल जाएगा।

लांच होने के बाद या फोन तुरंत ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा पर उपलब्ध हो जाएगा तो यदि आपको यह फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो घर बैठे बैठे आसानी से इसको बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!