Infinix Note 15 Pro स्मार्टफोन के Launch Date की खबर आ रही है, बताया जा रहा है की इस फ़ोन को कंपनी अगस्त 2024 के बाद आने वाले कुछ ही Months में लांच करने वाला है, ऐसे में ग्राहक Infinix Note 15 Pro Specifications & Launch Date को जानने को बहुत बेताब हैं। ख़बरों में मिले जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं जिनमें 108 MP कैमरा + 5000 mAh बैटरी मिलेगा।
Android v14 के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में कई और भी बहेतरीन ख़ूबीआ हैं, ऐसे में यदि आने वाले महीनों में कोई बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो एक दफा जरूर Infinix Note 15 Pro Specifcation व Price को देखें, क्योंकि इस फ़ोन में 108 MP कैमरा + 5000 mAh बैटरी ही नहीं बल्कि इसके आलावा AMOLED डिस्प्ले व 5g जैसे फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।
कैमरा
Infinix Note 15 Pro फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर्स से लैश व 32 अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 2 MP का सेंसर्स दिया है और वहीं फ्रंट में 32 कैंप मेगापिक्सल का कैमरा है जिसकी हेल्प से सेल्फी तथा 2k क्वालिटी वीडियो को बना सकतें हैं।
डिस्प्ले
इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 inch इंच चमचमाता हुआ AMOLED के कारन नजर आता है। इस फ़ोन के डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi व 800 निट्स ब्राइटनेस को मैनेज करने हेतु व स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Gorilla Glass का प्रयोग किया गया है। साथ ही इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 144 hz है।
बैटरी
इस फोन में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो आशंका जताई जा रही कि इसमें कंपनी द्वारा 5000mAh का बैटरी इनबिल्ट किया जाएगा जो भी कुछ इस प्रकार है कि 66 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से बैटरी (0 से 100 %) तकरीबन 25 से 30 मिनट में आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के बाद दिनभर प्रयाग अच्छे से चल जाएगा।
स्टोरेज
न्यूज़ में है जानकारी के मुताबिक इस फोन में स्टोरेज की बात करें तो 128 GB इंटरनल स्टोरेज के आलावा 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM दिया जायेगा।
कनेक्टिविटी
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
प्रोसेसर
प्रोसेसिंग के मामले में Infinix Note 15 Pro 5G फोन अच्छाई करने वाला है क्योंकि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर एंड्राइड भी कोचिंग के साथ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट के साथ में ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि apps व फ़ोन को एक सही संचालित करने में पूरी हेल्प।
Also Read This: Vivo X200 Pro 5G Launch Date, Specifications & Price in India: 200 MP कैमरा से लड़कियाँ को चैन हराम कर देगा
Infinix Note 15 Pro 5G का बाजार में कीमत
Infinix Note 15 Pro 5G के लॉन्च डेट से जुड़े कोई भी जानकारी अभी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर सामने नहीं निकाल कर लिए लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त महीने के बाद आने वाले कुछ महीनों में लांच कर सकतें हैं।
दूसरी तरफ इस फोन की कीमत की बात करें तो इसका दाम लगभग ₹20,000 तक भारती मार्केट में होने वाला है।