कम दाम में कोई बेस्ट कैमरा फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Xiaomi Redmi 13 5G एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 108 MP का कैमरा देखने को मिल जाता तथा साथ में भी कई आधुनिक फीचर्स जिसमें 5g , तगड़ा Snapdragon प्रोसेसर व अन्य चीज़ें शामिल हैं।
कैमरा व डिस्प्ले
5g स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 13 के फोटोग्राफी हेतु कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 108 MP का प्राइमरी कैमरा व Macro Dual Rear कैमरा साथ में हैं तथा वहीं फ्रंट में 13 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है। जो की सेल्फी तथा वीडियो लायक बहुत जबरजस्त है।
वहीं डिस्प्ले की बात करें तो इसमें IPS स्क्रीन से लैश 6.79 इंच डिस्प्ले है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2460px दिया गया है व प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass का प्रयोग किया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
बैटरी व परफॉरमेंस
Xiaomi Redmi 13 5G फोन में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा 500030 एम का पावरफुल बैटरी इसमें इनबिल्ट किया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से या बैटरी बहुत ही आसानी से चार्ज जाता है। परफॉरमेंस को बहेतर बनाने हेतु इस फ़ोन में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट व 2.3 GHz, Octa Core Processor जैसे तकनीक का इस्तेमला किया गया है।
Also Read This: Poco F6 5G: 5000 mAh बैटरी व खतरनाख Snapdragon प्रोसेसर से OIS फीचर्स वाला Poco का फ़ोन, oppo k12x 5g का हुलिए बिगड़ दिया
Xiaomi Redmi 13 5G का कीमत
Xiaomi Redmi 13 5G कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹13,132 रूपए तथा दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹14,340 रूपए है।
फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा 5G स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 13 यदि आपको पसंद आ गया तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी रेडमी के शोरूम से ले सकते हैं ऑनलाइन देने हेतु या फोन ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन व क्रोमा पर बिल्कुल उपलब्ध है।