आज के 5g ज़माने के दौर में यदि आप भी इंटरनेट का एन्जॉय लेना चाहतें हैं , लेकिन बजट ना होने के कारण आप दूर हैं तो आज इस पोस्ट के माधयम से हम 10,000 के अंदर मिलने वाला एक अच्छा – खासा फ़ोन की चर्चा करने जा रहें हैं। जी हाँ इस बजट में आने वाले फ़ोन Moto G45 5G की बात कर रहें हैं।
इस फ़ोन का सबसे बड़ा खासियत है की कम दाम में 5g जैसे फीचर्स व स्नैपड्रगन प्रोसेसर तथा 5000 mAh का बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए एक बार जरा Moto G45 5G फ़ोन के विषय में थोड़ा डिटेल से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।
Moto G45 5G का बेसिक फीचर्स
Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में इस फ़ोन में 8.03 mm थिकनेस वाला फ़ोन दिया गया है जिसका कुल वजन 183 ग्राम व साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर्स दिया गया है। साथ ही इस फ़ोन को कंपनी द्वारा तीन प्रकार के रंगो में पेश किया गया है जिसमें (Brilliant Blue, Brilliant Green, Viva Magenta) है। व साथ में इस फ़ोन में एकदम तगड़ा परफॉरमेंस वाला फीचर्स भी है।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Fingerprint Sensor | Side Fingerprint Sensor |
Screen Size | 6.5 inch, IPS LCD Screen |
Screen Resolution | 720 x 1600 pixels |
Pixel Density | 270 ppi |
Screen Features | Anti Fingerprint Coating, Corning Gorilla Glass 3 |
Refresh Rate | 120 Hz |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD Video Recording |
Front Camera | 16 MP |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 |
Processor | 2.3 GHz, Octa Core Processor |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 20W Fast Charging |
कैमरा एवं डिस्प्ले
इस 5g स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 2 MP का सपोर्टेड कैमरा OIS फीचर्स से लैश मिलने वाला है तथा वहीं फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। डिस्प्ले के मामले में एक औसतन बहुत सही है जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच IPS LCD स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 720 x 1600 px व पिक्सेल डेंसिटी 270 ppi है। साथ ही इसमें एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग किया गया है जो की साइड में स्थित है व डिस्प्ले प्रोटेक्शन हेतु कोर्निंग गोरिला गिलास 3 का इस्तेमाल किया गया है।
बैटरी स्टोरेज व परफॉरमेंस
कम दाम में इस 5g स्मार्टफोन Moto G45 में 5000mAh का बैटरी Li-Po टाइप बैटरी देखने को मिल जाता है जो की कुछ इस प्रकार है की 20 W फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से चार्ज किया जा सकता है। व साथ ही इसका परफॉरमेंस एकदम शानदार होने वाला है क्योंकि फीचर्स के तौर पर Android v14 ओएस के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 व 2.3 GHz, Octa Core तकनीक का इतेमाल किया गया है जो जो की फ़ोन को तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।
Moto G45 5G स्टोरेज व भारतीय बाजार में कीमत
5g स्मार्टफोन Motorola Moto G45 के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिलकुल अलग – अलग है जिसमें पहला (4GB+128GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹10,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹14,990 रूपए है।