Apple iPhone Series 16 भारतीय बाजार में जल्द ही मचाएगा एकदम तहलका, AI बॉडी से होंगे लैश सभी मॉडल

दुनिया का सबसे शानदार व मशहूर कंपनियों में से एक Apple अब जनरेशन के मुताबिक iPhone का 16 th Edition लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है की इस Apple iPhone 16 सीरीज में चार मॉडल पेश किये जायेंगे जिसमें iPhone 16 , iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro व iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे।

iPhone 16 th सीरीज के लॉन्च होने से पहले कुछ जानकारी खबरों में निकाल कर आ रही है बताया जा रहा है कि इस फोन का शुरुआती कीमत 799 डॉलर( तक़रीबन 67100 रुपये) व टॉप मॉडल तक 1,119डॉलर (लगभग 1,00,700  रूपए ) होने वाला है।

Apple iPhone 16 सीरीज के विषय में ऑफिशियल तरीके से कोई भी जानकारी शेयर ना किया हो लेकिन खबरों के मुताबिक ऐसा पता चला है कि आने वाला यह फोन Artificial Intelligence से लैश होने वाला है, जिसमें ए से जुड़े फीचर्स साथ आने वाले हैं।

वैसे Apple iPhone Series 16 दाम कितना होने वाला है ?

एप्पल के हर एक प्रोडक्ट व क्रियाकलाप पर एकदम करीब से नजर रखने वाले Apple Hub प्लेटफार्म के मुताबिक iPhone 16 सीरीज के शुरुआती कीमत 67100 रुपये रूपए तथा दूसरा iPhone 16 Plus का दाम 75,500 रूपए , तीसरा ( iPhone 16 Pro ) का दाम 92,300 व अंतिम टॉप लेवल वैरिएंट iPhone 16 Pro Max का दाम लगभग 1,00,700 रूपए होने वाला है।

एप्पल iPhone सीरीज में मिलने वाले फीचर्स

आईफोन 16 सीरीज में iPhone 16 , iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro व iPhone 16 Pro Max आने वाले फीचर्स की विषय में निम्नलिखित रूप से नीचे दर्शाया गया है एक-एक करके जाने हेतु ध्यान से पढ़ें।

Apple iPhone 16
Apple iPhone 16

एप्पल iPhone 16 और एप्पल iPhone 16 Plus की संभावित खूबियां

  • आईफोन 16 सीरीज के फ़ोन iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों फ़ोन में न्यूज़ के मुताबिक बताया जा रहा है की 8 GB RAM के साथ में Apple का ही A18 चिपसेट मिलने वाला है।
  • डिस्प्ले के विषय में यह भी पता चला है की iPhone 16 फ़ोन में रिफ्रेश रेट 60 Hz के साथ में 6.1 इंच का पैनल मिलने वाला है वहीं iPhone 16 Plus वैरिएंट में 6.7 इंच का डिस्प्ले साइज मिलने वाला है और फ्रंट डिजाइन की बात करें तो यह दोनों ही iPhone 15 और iPhone 15 Plus के जैसे होने वाले हैं।
  • तीसरा पॉइंट बैटरी के विषय में हम बात करें तो iPhone 16 फ़ोन में जो बैटरी मिलने वाला है उसकी कैपेसिटी 3,561 mAh का है जो की आईफोन 15 (3349mAh) के तुलना में बड़ी होने वाला है तथा साथ में iPhone 16 Plus फ़ोन में 4006 mAh का बैटरी पेश किया गया है जो की iPhone 15 Plus (4383mAh) के मुकाबले थोड़ी होने वाली है।

आने फीचर्स की जताई गई आशंका iPhone 16 Pro व iPhone 16 Pro Max में

सबसे पहले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें : 6.3-इंच और 6.9-इंच मिलने वाला है ऐसा खबरों के मुताबिक बताया गया है।

एप्पल के इस अपकमिंग फ़ोन के मॉडल को न्यूज़ में लेकर बताया जा रहा है की A18 Pro चिपसेट से लैश होने वाला है तथा इसमें एप्पल इंटेलिजेंस के तौर पर आने वाला है।

हाँ तीसरा चीज़ बैटरी के विषय में हम बात करें तो iPhone 16 Pro में 3,355mAh का बैटरी व iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh का बैटरी मिलने वाला है जो की Apple 15 Pro व Max के तुलना में थोड़े कम हैं (3290mAh एवं 4441mAh) .

Leave a Comment

Join Group!