Gaming के लिए बड़ियाँ स्टोरेज वाला 5g स्मार्टफोन मार्किट में आ गया OPPO Reno12 Pro . इस फ़ोन में 12 GB RAM के साथ में 256 GB इंटरनल स्टोरेज व AMOLED स्क्रीन के साथ साथ कमाल का Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर व कई सारे आधुनिक फीचर्स इसमें दिए गए हैं , जो की गेमिंग के लिए एक बहुत ही परफेक्ट फ़ोन हो जाता है।
OPPO Reno12 Pro का स्टोरेज व प्रोसेसर
कंपनी द्वारा इस फोन को रैम तथा रूम की उपयुक्त स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसमें की पहला टाइप 12GB RAM के साथ में 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है तथा साथ में 12GB RAM के कॉम्बिनेशन में 512GB
इंटेनल स्टोरेज है।
5g स्मार्टफोन OPPO Reno12 Pro में गेमिंग के लिए बहुत ही जबजस्त जबरदस्त प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें की फीचर के तौर पर सबसे पहले Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम और साथ में Mediatek Dimensity 7300 व चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. एप्स जो की ऐप्स वह फोन को लॉकिंग या फिर कोई और तरीके की रुकावट को दूर करते हैं।
OPPO Reno12 Pro डिस्प्ले
OPPO Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन का डिस्पले क्वालिटी वाकई बहुत ही जबरदस्त है क्योंकि इसमें 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन वाला फीचर्स दिया गया है जिसकी हेल्प से आप किसी भी एंगल से हाई क्वालिटी वीडियो को देख सकते हैं वह इसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1080 * 2412 तथा रिफ्रेश रेट 120 Hz है जो स्क्रीन को और भी स्मूथ चलता है व प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गया है।
OPPO Reno12 Pro का बैटरी
गेमिंग के लिए या फिर वैसे भी यह एक फ़ोन बैटरी के मामले में बहुत शानदार है क्योंकि इसमें 5G स्मार्टफोन OPPO Reno 12 Pro में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 इमेज का एक लंबी स्टोरेज पावरफुल बैटरी इनबिल्ट किया है जो कुछ इस प्रकार है कि 80 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से या बैटरी (0 % से 100 % ) तक तकरीबन 35 से 40 मिनट में बहुत ही आराम से चार्ज होता है।
5g Smartphone OPPO Reno 12 Pro कैमरा क्वालिटी
फोटोग्राफी हेतु 5G स्मार्टफोन OPPO Reno 12 Pro में कैमरा के तौर पर इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा OIS फीचर्स से लैस है व 50 MP का macro तथा 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है और वही फ्रंट में सेल्फी का वीडियो लेने हो तो 50 MP का कैमरा दिया गया है।
OPPO Reno 12 Pro 5G Price
इस फोन को दो प्रकार के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत भिन्न है और वह नीचे निम्नलिखित रूप से दर्शाया गया है
Variants | Price |
---|---|
12GB + 256GB | ₹34,440 |
12GB + 512GB | ₹38,499 |