Motorola Edge 50 Pro: स्मार्टफोन के मार्किट में धीरे – धीरे मोटोरोला भी अपना कदम जमा चूका है। हाल फ़िलहाल में यदि आप कोई मोटोरोला के फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो 5g कनेक्टिविटी फ़ोन Motorola Edge 50 Pro इस समय बहुत चर्चे में हैं। इस फ़ोन में 6.7 inch AMOLED डिस्प्ले के साथ में 50 MP कैमरा IOS फीचर्स से लैश ऑक्टा कोर प्रोसेस्सर व 4500 mAh बैटरी देखने को मिल जाता है।
तो चलिए Motorola Edge 50 Pro फ़ोन के विषय में थोड़ा बेसिक जानकारी जैसे डिस्प्ले, बैटरी, फीचर्स व परफॉरमेंस के विषय में जान लेते हैं।
Camera
मोटोरोला एज 50 प्रो फोन में प्राइमरी कैमरा 50 में पिक्सल का दिया गया था उसके साथ में तेरा मेगापिक्सल वह 10 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा की OIS फीचर्स से लैश 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने का कार्य करता है और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की पिक्चर लेने तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करनी है तो बहुत ही पर्याप्त है।
Battery
असल में मोटरोला के फोन बैटरी के मामले में बहुत ही तगड़ा है, जिस वजह से कंपनी ने मोटोरोला इस 50 प्रो फोन में 4500 mAh का बैटरी ऑफर किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 68 वॉट फर्स्ट चार्जिंग की मदद से बैटरी तकरीबन 15 से 20 मिनट के अंतराल में चार्ज हो जाता है तथा उसके अलावा 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर किया गया है।
Storage
5G कनेक्टिविटी फोन मोटरोला एज 50 प्रो में स्टोरेज दो विकल्पों में ऑफर किया गया है जिसमें की पहला (8GB+256GB) और दूसरा (12GB+256GB) . पिक्चर, डॉक्यूमेंट तथा अन्य वीडियो को स्टोर करने के लिए एक उचित मात्रा में इंटरनल स्टोरेज तथा एप्स को संचालित करने हेतु एक अच्छा रैम ऑफर किया गया है।
Performance
परफॉर्मेंस के मामले में मोटरोला एज 50 प्रो बहुत ही तगड़ा है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट के साथ – साथ आफ्टर फोर प्रोसेसर ऑफर किया गया है जो कि फोन को एकदम तेजी गति से चलने वह परफॉर्म करने में काफी हेल्पफुल है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
- Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
Display
इस फ़ोन में डिस्प्ले के तौर पर 6.7 inch OLED स्क्रीन को पेश किया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1220 x 2712 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 451 ppi है। हाँ और साथ ह पीक ब्राइटनेस के लिए 2000 nits इसमें दिया गया है साथ में 144 Hz इसका फ़ोन का रिफ्रेश रेट है।
Motorola Edge 50 Pro Price in India
Motorola Edge 50 Pro फ़ोन के कीमत की बात करें तो स्टोरेज के आधार पर इस फ़ोन का कीमत अलग – अलग है, जिसमे पहले (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹29,999 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹34,969 रूपए है।
हालांकि यदि आप मोटोरोला s50 प्रो को लेने का पूरा मन बना लिए हैं तो घर बैठे बैठे आप ऑनलाइन साइट जैसे फ्लिपकार्ट हुआ अमेजॉन पर इसको बुक कर सकते हैं।