Realme 13 Pro: यदि आप बजट में कोई अच्छा- खासा Relame का 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तू आपके लिए Realme 13 pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें लम्बी कैपेसिटी वाला बैटरी, AMOLED डिस्प्ले व कई और भी बहतरीन फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।
तो चलिए एक – एक-एक करके रियलमी 13 प्रो मोबाइल फोन के प्राइस स्पेसिफिकेशन, बैटरी, परफॉर्मेंस कैमरा, व,डिस्प्ले के बारे में जान लेते हैं।
50 MP Camera + OIS Features
Realme 13 Pro 5G फ़ोन में कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का रियल कैमरा व (8 MP + 2 MP) का दो सपोर्टेड लेंस OIS फीचर्स से लैश दिया गया है और वहीं फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा इंबिल्टी किया गया है जिसके हेल्प से हाई कॉलिटी पिक्चर व 4K हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
45 वाट + 5200 mAh बैटरी
कंपनी वनप्लस अपने बैटरी में पहले के तुलना में काफी उन्नति की है इस वजह से इस फोन में एक लंबी स्टोरेज वाली बैटरी इसका क्षमता 5200 mAh उपलब्ध कराया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 45 वॉट SUPERVOOC चार्जर की मदद से यह बैटरी जल्दी चार्ज जाता है और चार्ज होने के बाद एक दिन पूरे अच्छे से चल जाता है।
AMOLED डिस्प्ले
Snapdragon प्रोसेसर
यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक बहुत तेज़ी गति से चलने में पूरा हेल्प करता है।
Also Read:
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.2, WiFi
- USB-C v2.0
भारतीय बाजार में Realme 13 Pro का कीमत
Realme 13 Pro 5G फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹26,999 रूपए है तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹28,999 रूपए तथा तीसरा (12GB+512GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹31,999 रूपए है।