जल्द ही आने वाला है 5g स्मार्टफोन Infinix Hot 50 Pro , मिलेगा 5000 mAh बैटरी व 66 वाट फ़ास्ट चार्जर, देखें कीमत

5g स्मार्टफोन के बढ़ते डिमांड को देखते ही कंपनियां एक से एक फ़ोन लॉन्च कर रहीं हैं। ख़बरों के अनुसार पता चला है की इंफीनिक्स के ओर से एक बजट में 5g स्मार्टफोन पेश किया जा रहा है, जी हाँ हम बात करें इंफिनिक्स हॉट 50 प्रो फ़ोन का। बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी , 8gb रैम व अन्य कई सारे फीचर्स से लैश हैं।

तो चलिए आने वाला 5g स्मार्टफोन इंफिनिक्स हॉट 50 प्रो के प्राइस, फीचर्स, परफॉरमेंस व बैटरी कैपेसिटी तथा अन्य डिटेल को विस्तार से जान लेते हैं।

Infinix Hot 50 Pro का स्पेसिफिकेशन

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.8 inch, IPS Screen
Resolution1080 x 2460 pixels
Pixel Density395 ppi
Brightness600 nits (peak)
Contrast Ratio1500:1
Screen ProtectionPanda Glass Protection
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 13 MP + 5 MP Triple Rear Camera
Video Recording1440p @ 30 fps QHD
Front Camera32 MP
ChipsetMediatek Helio G99
Processor2.2 GHz, Octa Core Processor
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Storage256 GB Inbuilt Memory
Expandable MemoryDedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, VoLTE, Bluetooth, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery5000 mAh Battery
Charging66W Fast Charger, 5W Reverse Charging

Android v14 के साथ लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में कई सारे खूबिआं हैं ऐसे में यदि आप कोई सस्ता दाम में फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो एक दफा जरूर Infinix Hot 50 Pro Specifications व Price को देखें क्योंकि इस फ़ोन में 50 कैमरा + 5000 mAh बैटरी ही नहीं बल्कि 5g जैसे और भी फीचर्स हैं।

Infinix Hot 50 Pro कैमरा

आने वाले इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 13 MP का MACRO व 5 MP का डेप्थ सेंसर्स दिया गया है व फ्रंट में 32 MP का कैमरा दिया गया है जिसके हेल्प सेल्फी तथा वीडियो को बना सकते हैं।

Infinix Hot 50 Pro डिस्प्ले

मिलने वाले फीचर्स के मुताबिक इस फ़ोन में डिस्प्ले क्वालिटी की बात करें तो यह डिस्प्ले के मामले में वाकई अच्छा होने वाला है क्योंकि IPS स्क्रीन से लैश 6. 8 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2460 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi है व रिफ्रेश रेट 120 hz प्रदान किया गया है जिससे फ़ोन और भी ज्यादा स्मूथ व इजी चलता है।

Infinix Hot 50 Pro बैटरी कैपेसिटी

ख़बरों के मुताबिक यह जानने को मिला है की कम दाम में भी Infinix Hot 50 Pro स्मार्टफोन में 5000 mAh का बैटरी देखने को मिल जाता जो की कुछ इस प्रकार है की 66W फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से इस वीडियो को बहुत आसानी से चार्ज किया जा सकता ह

Infinix Hot 50 Pro स्टोरेज व परफॉरमेंस

बताया जा रहा है की 5g स्मार्टफोन इंफिनिक्स हॉट 50 प्रो में स्टोरेज के तौर पर 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM की स्पेस मिलने वाला है जिससे एप्प्स बहुत आसानी पूर्वक संचालित्य हो सकतें हैं। एक औसतन पर्फोर्मस के मामले में यह फ़ोन अच्छा ही करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Helio G99 प्रोसेसर व 2.2 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक बहुत ही तेज़ी गति से चलने में पूरी हेल्प करता है।

Also Read This: Xiaomi Redmi 6A: गरीबों का सपना साकार करने आ गया Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी, मात्र 6000 रूपए में मिल रहा यह फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स

Infinix Hot 50 Pro का लांच डेट व भारतीय बाजार में कीमत

ऑफिशियल तरीके से इंफिनिक्स हॉट 50 प्रो 5G स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की तो जानकारी सामने निकल कर नहीं आई है लेकिन खबरों के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन कुछ ही दिनों के अंतराल में बहुत ही जल्द भर्ती बाजार में लांच होने वाला है, जिसका कीमत लगभग 12,000 से 15,000 रूपए तक का अनुमान लगाया जा रहा है।


Leave a Comment

Join Group!