स्मार्टफोन मार्किट में कंपनियां एक से बढ़ कर एक फ़ोन लॉन्च कर रहें हैं। अमेरिकन कंपनी मोटोरोला अभी – अभी 5g स्मार्टफोन 21 अगस्त 2024 को एक फ़ोन भारतीय बाजार लॉन्च किया है जो मॉडल मोटोरोला Moto G45 है। न्यूज़ के मुताबिक पता चला है की फिर कंपनी Moto Edge 50 Neo व Moto G35 5G को लॉन्च करने का तयारी में लगा हुआ है।
मोटोरोला के इस Moto G35 फ़ोन में आज के आधुनिक फीचर्स के हिसाब से कई फीचर्स इसमें दिए गए हैं जिसमें 5000 mAh बैटरी के साथ में 50 MP कैमरा व 5g कनेक्टिविटी जैसे और भी कई तरह के फीचर्स हैं।
तो चलिए आने वाले 5g स्मार्टफोन मोटोरोला Moto G45 के विषय में थोड़ा प्राइस, डिस्प्ले व बैटरी कैपेसिटी तथा परफॉरमेंस के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
Motorola Moto G35 का स्पेसिफिकेशन्स
5g स्मार्टफोन Motorola Moto G35 फ़ोन में कीमत की बात करें तो इसमें Android v14 फ़ीचरी के साथ में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर्स देखने को मिल जातें हैं तथा IPS LCD स्क्रीन व बेसिक प्रोसेसर Unisoc T760 Chipset का इस्तेमाल किया गया है . मिलने वाले और भी फीचर्स निचे दिए गए हैं , जानने हेतु टेबल को ध्यांन से देखें।
Motorola Moto G35 का डिस्प्ले एवं कैमरा
इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसका एक बेसिक डिपस्ले मिलने वाला है जिसमें IPS LCD स्क्रीन का साइज 6.56 इंच का दिया गया है तथा डिस्प्ले रेसोलुशन 720 x 1600 px व स्क्रीन का पिक्सेल डेंसिटी 270 ppi साथ ही इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
वहीं दूसरा तरफ इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में 50 MP का रियल कैमरा 2 MP का कैमरा प्रयोग किया गया है सपोर्टेड कैमरा दिया गया है और वहीं फ्रंट में 16 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है जिसके माध्यम से सेल्फी व वीडियो को आसानी से लें सकतें हैं।
Motorola Moto G35 बैटरी व परफॉरमेंस
ऐसा आशंका जताया जा रहा है की 5g स्मार्टफोन Moto G35 में कंपनी द्वार 5000 mAh का बैटरी इंबिल्टी करने वाला है, जिसको चार्जिंग के लिए 33 W का विकल्प दिया गया है व परफॉरमेंस के लिए इस फ़ोन में Android v14 के साथ में इस फ़ोन में Unisoc T760 Chipset व Octa Core Processor जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
इस फ़ोन में स्टोरेज के तौर पर इसमें 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसमे आप वीडियो, पिक्चर व डॉक्यूमेंट को आसानी से स्टोर कर सकते हैं और वही एप्स को संचालित करने हेतु इसमें 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM दिया गया है।
Also Read This: Xiaomi 15 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India: एकदम फाड़ू कैमरा 200 MP के आगे DSLR भीगी बिल्ली बन गया, देखें पूरा फीचर्स
स्मार्टफोन 5g Motorola Moto G35 लॉन्च डेट व कीमत
5G स्मार्टफोन मोटरोला मोटो g35 की लॉन्च डेट से जुड़े कोई भी जानकारी अभी फिलहाल में ऑफिशल वेबसाइट पर सामने निकल कर नहीं आई है परंतु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज 21 अगस्त 2024 को moto g45 फोन को लॉन्च करने के बाद जल्द ही Motorola Moto G35 की तैयारी करने वाला है।
वही इस फोन की कीमत की बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका दाम तकरीबन 12,000 से लेकर 15,000 के बीच में होने वाला है।