Nokia x50 5g: स्मार्टफोन में Nokia का यह स्मार्टफोन मचाएगा एकदम बवाल, 6000 mAh बैटरी व AMOLED स्क्रीन में, देखें लांच डेट

पहले स्मार्टफोन के मार्किट में हर एक ग्राहक का पहल पसंद Nokia फ़ोन हुआ करता, वर्तमान के तेज़ी से बढ़ते
5g फ़ोन के क्रेज़ को देखते हुए कंपनी लोगों के जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आ रही है, ऐसे में यदि आप कोई बड़ियाँ प्रोसेसर व लम्बी स्टोरेज वाले बैटरी का तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए Nokia X50 5G एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आये जानकरी के हिसाब से इस फ़ोन में 108 MP कैमरा + 6000 mAh बैटरी दिए गए हैं। और भी फीचर्स निचे दिए गए हैं।

तो चलिए फ़ोन को लेने से पहले एक बार जरूर Nokia X50 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी कैपेसिटी व फीचर्स तथा लांच डेट , प्राइस के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

Nokia X50 5G Specifications

Android v11 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone में कई खूबिआं दिखाई जा रहीं हैं, ऐसे में यदि आप कोई और भी फ़ोन एक बार खरीदने का सोच – विचा रहें हैं तो एक दफा जरूर से Nokia X50 5G Specifications व Price को देखें क्योंकि इस फ़ोन में 6000 mAh बैटरी + 108 MP कैमरा ही नहीं बल्कि इसके आलावा Snapdragon प्रोसेसर व सुपर Amoled डिस्प्ले दिया गया है।

CategoryDetails
Operating SystemAndroid v11
Thickness9 mm (Thick)
Weight220 g (Heavy)
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.81 inch, Super AMOLED Screen (Large)
Resolution1080 x 2400 pixels (Average)
Pixel Density386 ppi (Poor)
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera108 MP Quad Camera (Average)
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP (Average)
ChipsetQualcomm Snapdragon 775
RAM6 GB (Small)
Internal Storage64 GB (Small)
Memory ExpansionDedicated Memory Card Slot
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Wireless FeaturesBluetooth v5.1, WiFi
Charging PortUSB-C v1.0
Battery Capacity6000 mAh (Large)
Charging Speed33W Fast Charging

Camera

Nokia X50 5G फ़ोन का कैमरा बहुत ही कमाल का है क्योंकि बैक पैनल में 108 MP के चार कैमरा ऑप्शन के साथ में यह फ़ोन लांच होने वाला है, साथ ही फ्रंट में 32 MP का कैमरा है जिसके हेल्प से आप सेल्फी व 4k क्वालिटी का वीडियो बना सकतें हैं।

Display

Nokia X50 5G Display
Nokia X50 5G Display

Nokia X50 5G फ़ोन के डिस्प्ले के मामले में एकदम बवाल है क्योंकि इसमें 6.81 inch Super AMOLED स्क्रीन है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 386 ppi.

Battery

ख़बरों में आये जानकारी के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की Nokia X50 5G स्मार्टफोन में 6000
mAh
का एक लम्बी स्टोरेज वाला बैटरी मिलाने वाला है, जो की कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग हेतु इसमें 33 वाट फ़ास्ट चार्जिंग मिलाने वाला है।

Storage

फ़िलहाल में Nokia X50 5G स्मार्टफोन से सम्बंधित कोई भी जानकारी अभी ऑफिसियल साइट पर नहीं निकलकर आया है लेकिन ऐसा खबर मिला है की स्टोरेज के तौर पर इस फ़ोन में 64 GB का इंटरनल स्टोरेज है और 6 GB RAM एप्प्स को संचालित करने हेतु प्रयोग किया गया है।

Performance

परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन एकदम बहेतरीन होने वाला है क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें एंड्रॉयड भी 11 का प्रयोग किया गया है तथा इसके अलावा तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 775 Chipset व ऑक्टा कोर जैसे बहेतरीन तकनीक शामिल हैं।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.1, WiFi
  • USB-C v1.0

Nokia X50 5G Launch Date & Price in India

5g स्मार्टफोन Nokia X50 के लॉन्च डेट से जुड़े कोई भी जानकारी अभी ऑफिशल वेबसाइट पर सामने नहीं निकाल कर आई है लेकिन खबरों में आए जानकारी के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन को कंपनी नोकिया जल्दी भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है।

वहीं दूसरा तरफ Nokia X50 5G के कीमत की बात करें तो फिलाहल में यह निश्चित नहीं है लेकिन ख़बरों के हिसाब से यह अंदाजा लगाया गया है कि इसका भारती बाजार में दम लगभग 35,000 रुपए के तकरीबन होने वाला है।

Leave a Comment

Join Group!