OIS फीचर्स से लैश AMOLED स्क्रीन वाला OnePlus का यह फ़ोन 5500 mAh में अवेअलबले, कीमत केवल इतना

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: अब मोबाइल मार्किट में 5g फ़ोन का डिमांड बहुत तेज़ी के साथ बढ़ता जा रहा है, ऐसे में स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ग्राहकों के लिए एक बजट में अच्छा व टिकाऊ फ़ोन को लांच किया है, जिसमें 5500 mAh बैटरी व 50 MP का कैमरा OIS फीचर्स जैसे और भी कई चीज़ें हैं।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Specifications

Android v14 के साथ में इस फ़ोन में और भी कई प्रकार के बहेतरीन खूबिआं वाले फीचर्स दिए गए हैं , ऐसे में यदि आप
अगस्त या फिर आने वाले कुछ महीनों में कोई बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए यह कारगर हो सकता है क्योंकि इसमें 5500 mAh बैटरी व 50 MP कैमरा ही नहीं बल्कि इसके आलावा Snapdragon प्रोसेसर व 5g जैसे और भी कई फीचर्स दिए गए हैं

FeatureDescription
Operating SystemAndroid v14
Thickness8.1 mm (Average)
Weight191 g (Average)
Fingerprint SensorIn Display
Display6.67 inch, AMOLED Screen (Average)
Resolution1080 x 2400 pixels (Average)
Pixel Density394 ppi (Average)
BrightnessHBM Peak Brightness: 1200 / 2100 nits
PWMPulse-Width Modulation: 480 Hz
Color Support100% sRGB, 100% Display P3
Streaming SupportAmazon Prime Video HD, Netflix HD
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS (Average)
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera16 MP (Average)
Camera SensorSony LYT-600
ChipsetQualcomm Snapdragon 695
Processor2.2 GHz, Octa Core (Average)
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM (Average)
Internal Storage128 GB (Average)
Expandable StorageMemory Card (Hybrid), up to 2 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.1, WiFi, USB-C v2.0
Battery Capacity5500 mAh (Large)
Charging80W Fast Charging, Reverse Charging

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Camera

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Camera
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कैमरा की बात करें तो बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 2 मेगापिक्सल का सेंसर OIS फीचर से लैस दिया गया है, और वही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसकी हेल्प से 1080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Display

वनप्लस नॉर्ड के 4 लाइट फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सेल रेसोलुशन 1080 x 2400 px है तथा फ़ोन का पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi है व डिस्प्ले के ब्राइटनेस के लिए जिम्मेदार 2100 nits है तथा इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Battery

OnePlus फोन बैटरी के मामले में काफी उन्नति की है जिस वजह से OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन में 5500 mAh का बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 80 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से इस बैटरी को आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Processor

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ Qualcomm Snapdragon 695 तथा 2.2 GHzऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.1, WiFi
  • USB-C v2.0

Also Read This:

Samsung Galaxy S24 5G: सैमसंग का यह Dynamic AMOLED स्क्रीन व OIS फीचर्स से लैश, कीमत मात्र इतना

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Price in India

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹19,400 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹21,595 रूपए है।

हां यदि आपको OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो घर बैठे – बैठे इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन तथा क्रोमा पर विजिट कर कर इसको बुक कर सकते हैं अन्यथा अपने नजदीकी वनप्लस के शोरूम पर भी विकसित कर सकते हैं , यह आपकी सुविधा पर निर्भर करता है।

Leave a Comment

Join Group!