Vivo V31 Pro 5G: स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने 5g फ़ोन के तेज़ी से बढ़ते डिमांड को देखते हुए यह तय किया है की वह भारतीय बाजार में एक आकर्षक लुक में बहेतरीन फ़ोन को लांच करने वाला है, जी हाँ हम बात कर रहें हैं Vivo V31 Pro 5G फ़ोन के विषय में। आये जानकरी के हिसाब से इस फ़ोन का कुछ फीचर्स लीक हो गई हैं, जिसमे असंका जताई जा रही है की 5000 mAh बैटरी + 64 MP का कैमरा मिलेगा। ठीक ऐसे कुछ और भी फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo V31 Pro 5G Specifications
Android v14 के साथ में लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में कई प्रकार के बहेतरीन खूबिआं मिलाने हैं, यदि आप बस आने वाले कुछ ही महीनों में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 5000 mAh बैटरी + 64 MP का कैमरा ही नहीं बल्कि इसके आलावा Octa Core प्रोसेसर व AMOLED स्क्रीन के साथ में 5G जैसे और भी फीचर्स दिए गए हैं,
Vivo V31 Pro 5G Camera
इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में 64 MP का रियल कैमरा तथा 50 MP + 50 MP का दो सपोर्टेड लेंस OIS फीचर्स से लैश इनबिल्ट किया गया है और वहीं फ्रंट में 50 MP सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है जिसकी हेल्प से 4K @ 30 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो तथा हाई प्रोफाइल पिक्चर को बना सकते हैं।
Vivo V31 Pro 5G Display
विवो v30 प्रो 5G मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच AMOLED स्क्रीन उपलब्ध कराया गया है जिसका 1260 x 2800 पिक्सेल रेसोलुशन है तथा 453 ppi पिक्सेल डेंसिटी है और 120 Hz रिफ्रेश रेट।
Vivo V31 Pro 5G Battery
Vivo V31 Pro मोबाइल में ऐसे आसन का जताई जा रही है कि इसमें 5000 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया जाएगा कंपनी द्वारा जो कि कुछ इस प्रकार है कि इसके चार्जिंग के लिए शर्ट फास्ट चार्जर भी उपलब्ध है।
Vivo V31 Pro 5G Storage
आये जानकारी के मुताबिक यह पता चला है की Vivo V31 Pro फ़ोन में 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM मिलाने वाला है तथा साथ में इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 256 GB मेमोरी दिया जायेगा।
Vivo V31 Pro 5G Performance
फीचर्स के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें कंपनी द्वारा Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में ताड़गा ऑक्टा कोर प्रोसेसर तथा Mediatek Dimensity 9300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन एक बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।
Also Read:
Vivo V31 Pro 5G Price in India
Vivo V3G1 Pro 5 फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक फिलहाल में इसके ऑफिशल साइट पर कोई भी लॉन्च डेट से जुड़े अपडेट नहीं निकाल कर सामने आया है परंतु आए खबरों के मुताबिक यह पता चला है कि कंपनी इसको जल्द से जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
वहीं इस फोन की कीमत की बात करें तो स्मार्टप्रिक्स मोबाइल साइट के अनुसार इसका भारतीय बाजार में कीमत लगभग 43,000 होने वाला है।