Samsung 5g Smartphone: भारत में हर एक दूसरे व तीसरा ग्राहक का पसंद सैमसंग फ़ोन होता है। दरशल यदि आप थोड़ा बजट में यदि सैमसंग के फ़ोन खरीदना चाहतें हैं तो 5g तकनीक पर आधारित स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें आधुनिक दौर के हिसाब से इसमें लम्बी स्टोरेज बैटरी, AMOLED डिस्प्ले व अन्य
कई फीचर्स दिए गए हैं।
तो चलिए एक – एक करके फ़ोन के डिस्प्ले, बैटरी, स्टोरेज व फीचर्स सहित परफॉरमेंस व प्राइस को डिटेल में जान लेते हैं।
स्टोरेज
RAM तथा ROM के उपयुक्त कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके
आधार पर इसको दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है पहला (8GB+128GB) तथा दूसरा (8GB+256GB
) है।
बैटरी
Samsung Galaxy S23 5G फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी के तौर पर 3900 mAh का इंबिल्टी किया गया है जिसको चार्जिंग हेतु तीन प्रकार का चार्जिंग ऑप्शन ऑफर किया गया है जिसमे पहला 25 वाट फ़ास्ट चार्जिंग, दूसरा 10 वाट वायरलेस चार्जिंग व तीसरा 4.5 रिवर्स चार्जिंग।
दिए गए चार्जिंग ऑप्शन में से अपनी सुविधा के अनुसार आप इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं।
डिस्प्ले
Samsung Galaxy S23 5G फ़ोन में मिलाने वाला डिस्प्ले की बात करें 120 hz रिफ्रेशमेंट रेट है तथा साइज 6. 1 इंच का जिसका रेसोलुशन 1080 x 2340 px दिया गया है व पिक्सेल डेन्सीय 422 ppi है। चमचमाता हुए डिस्प्ले का
ब्राइटनेस 1750 निट्स है तथा प्रोटेक्शन हेतु Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रयोग किया गया है और इस फ़ोन का सबसे खास बात यह है की इसमें AMOLED डिस्प्ले से लैश है जिसमे आप 4k कॉलिटी के वीडियो को देख सकतें हैं।
परफॉरमेंस
यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में एकदम ही फ़ास्ट होने वाला है क्योंकि Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आलावा तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 व 3.36 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की
फ़ोन में चलने वाला apps साथ में फ़ोन को एक बहुत ही तेज़ी गति से चलने में पूरा योगदान देता है।
कैमरा
फोटोग्राफी हेतु इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा (50 MP + 12 MP + 10 MP) से लैश है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा
OIS फीचर्स के साथ 12MP + 10 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर्स दिया गया है और फ्रंट में 12 MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
जो सेल्फी लेने तथा वीडियो बनाने हेतु कार्य आता है। और हाँ इस कैमरा के माध्यम से 8K @ 24 fps UHD क्वालिटी
का वीडियो बना सकतें हैं।
Also Read: 12 GB RAM व स्नैपड्रगन से लैश Realme का यह फ़ोन एकदम तूफान मचा दिया है, खोल के देखें पूरा फीचर्स..
Samsung Galaxy S23 का बाजार में कीमत
Samsung Galaxy S23 Price फ़ोन के कीमत कि बात करें तो कपंनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिलकुल अलग – अलग है जिसमें पहला (8GB+128GB) स्टोरेज का
दाम ₹44,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹49,999 रूपए है।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यदि आपका इस फोन को लेने का पूरा मन बन गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी सैमसंग के शोरूम या फिर ऑफिसियल साइट अथवा ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट तथा साथ में फ्लिपकार्ट अमेजॉन बुक कर सकते हैं।