Samsung Galaxy M56:108 MP कैमरा में आ रहा Samsung का यह 5g स्मार्टफोन, 50 वाट से तुरंत कर देगा चार्ज

दक्षिण कोरिया की सबसे मशहूर कंपनी सैमसंग जा रहा एक गजब का 5g स्मार्टफोन लांच करने , इस फ़ोन में 5000 mAh लम्बी स्टोरेज बैटरी के साथ में Super AMOLED स्क्रीन व साइड फिंगरप्रिंट से लैश है। तो चलिए इस फ़ोन के डिटेल में थोड़ा जान लेते हैं।

Samsung Galaxy M56 का स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी m56 स्मार्टफोन में एंड्राइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में साइड फिंगरप्रिंट व Super Amoled स्क्रीन के साथ में आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है व 8 GB RAM तथा 128 GB इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आता है।अतः निजी जीवन में उपयोग हेतु तथा उसके आलावा गेमिंग के लिए एक बहेतरीन फ़ोन हो सकता है।

Samsung Galaxy M56 डिस्प्ले

यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही बहेतरीन है क्योंकि इसमें 6.82 inch का Super Amoled स्क्रीन दिया हुआ है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels तथा पिक्सेल डेंसिटी 388 ppi व प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गया है, साथ ही सिका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Samsung Galaxy M56 बैटरी एवं परफॉरमेंस

Samsung Galaxy M56 Camera
Samsung Galaxy M56 Camera

सैमसंग के इस फ़ोन में अनुमान लगाया जा रहा है की 5000 mAh का एक Powerful Battery मिलाने वाला है, जिसको चार्जिंग करने हेतु 50 वाट का चार्जर ऑफर किया गया है और साथ में पर्फोमन्स के मामले में भी एकदम बड़ियाँ होने वाला है क्योंकि फीचर्स के तौर पर इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Samsung Exynos 1480 Chipset व ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read This: OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: तुरंत देखों बजट में आ गया OnePlus का 5g स्मार्टफोन, उपयुक्त 5000 mAh के साथ में 64 MP का कैमरा

Samsung Galaxy M56 का भारतीय बाजार में कीमत

5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy M56 के लांच डेट के विषय में कोई भी जानकारी अभी ऑफिसियल साइट पर सामने निकलकर नहीं आया हुआ है लेकिन ऐसे ख़बरों के हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है की यह फ़ोन जल्द ही भारतीय बाजार मे अगस्त 2024 के बाद वाले महीनों में लांच हो सकता है तथा इसका दाम लगभग 35,000 रूपय के नजदीकी होने वाला है।

Leave a Comment