गेमिंग व अन्य लोडेड वर्क के लिए कंपनी Vivo ने एक बहुत ही खतरनाख फ़ोन भारतीय बाजार में पेश किया है जो Vivo V40 Pro . असल में इस फ़ोन में आज के तकनीक के मुताबिक हर एक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जैसे 5g कनेक्टिवटी व 12 GB RAM साथ में AMOLED स्क्रीन जैसे और भी कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जातें हैं….
Vivo V40 Pro बैटरी व स्टोरेज
5G स्माटफोन Vivo V40 Pro में बैटरी स्टोरेज के तौर पर कंपनी द्वारा इसमें 5500 mAh का एक पावरफुल बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 80 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी (0% से 100%) तकरीबन 35 से 40 मिनट में आसानी से चार्ज हो जाता है।
साथ ही इस फोन में स्टोरेज की बात करें तो RAM तथा ROM के उपयुक्त कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें पहला 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में 8 GB RAM तथा दूसरा 12 GB RAM के साथ में 512 GB इंटरनल स्टोरेज।
Vivo V40 Pro कैमरा एवं डिस्प्ले
फोटोग्राफी हेतु 5G स्माटफोन वीवो v40 प्रो में कैमरा की बात करें तो इसके बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की पहली 50 MP ल का रियल कैमरा वह साथ में 50 MP का Macro व 50 MP मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर्स OIS फीचर्स में , वही फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु इसमें 50 MP का कैमरा दिया गया है तथा इस कमरे के माध्यम से आप 4k के क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
डिस्प्ले के मामले में एयरफोन बहुत ही जबरदस्त है क्योंकि इसमें AMOLED स्क्रीन से लैश 6.78 इंच डिस्प्ले है जिसका रेसोलुशन 1260 x 2800 PX है तथा रिफ्रेश रेट 120 hz जो की स्मूथ व आसान चलने में बनता है।
Also Read This: Poco F6 5G: 5000 mAh बैटरी व खतरनाख Snapdragon प्रोसेसर से OIS फीचर्स वाला Poco का फ़ोन, oppo k12x 5g का हुलिए बिगड़ दिया
Vivo V40 Pro का कीमत
Vivo V40 Pro फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग है जोकि क्रमशः पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹48,950 रूपए व दूसरा (12GB+512GB) स्टोरेज वाले फ़ोन दाम ₹55,999 रूपए है।