मोटोरोला भी भारतीय बाजार में अपना स्थान बना लिया है, कंपनी नए – नए मॉडल व डिज़ाइन तथा आधुनिक फीचर से लैश फ़ोन को लगातार पेश कर हैं जिस वजय से ग्राहक बहुत तेज़ी से इंटरेस्ट दिखा रहें है खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कंपनी मोटोरोला भारतीय बाजार में एक 5g स्मार्टफोन पेश करने वाला है जी हाँ इसका नाम Motorola Moto S50 Neo होने वाला है।
तो चलिए आने वाले 5G स्मार्टफोन Motorola Moto S50 Neo की विषय में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।
Motorola Moto S50 Neo का स्पेसिफिकेशन
Android v14 के साथ में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन मोटोरोला Moto S50 Neo फ़ोन में कई और भी फीचर्स हैं जिसमें Snapdragon तगड़ा प्रोसेस्सर के साथ में OIS फीचर्स में कैमरा तथा 5000 mAh बैटरी से लैश होने वाला है। Moto S50 Neo फ़ोन का डायमेंशन 73.1 x 161.9 x 7.6 mm है तथा कुल वजन 171 ग्राम के साथ – साथ इस फ़ोन को तीन प्रकार के रंगो में पेश किया जा रहा है जिसमें Olivine, Surf व Gray शामिल हैं।
बैटरी
न्यूज़ के मुताबिक बताया जा रहा है कि 5G स्मार्टफोन Moto S50 Neo फोन में non – reomovable 5000 mAh लिथियम पावरफुल बैटरी मिलने की संभावना है जो कि कुछ इस प्रकार है कि इसको 30 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता हैं।
परफॉर्मेंस
यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम तगड़ा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर एंड्रॉयड भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में फस्टेट Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट व 2.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।
डिस्प्ले
Moto S50 Neo के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच pOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्पली रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है।
कैमरा
मिली खबर के मुताबिक इस फोन के कैमरा सेटअप की विषय में ऐसी आशंका जताया जा रहा है कि इसके बैक में 50 MP का रियल कैमरा व 8 MP का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु इसमें 30 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Also Read This: OnePlus 9 Pro 5g: 12 GB रैम में आ गया OnePlus का यह शानदार फ़ोन Snapdragon व AMOLED में मिल रहा, गेमिंग के लिए परफेक्ट
5g स्मार्टफोन Motorola Moto S50 Neo का भारती बाजार में कीमत
Motorola Moto S50 Neo 5G फोन में स्टोरेज के तौर पर बताया जा रहा है कि 8GB रैम तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है लांच होने के बाद इसके अलावा भी कोई और भी जानकारी सामने निकल रहा आ सकती है स्टोरेज के विषय में तथा साथ ही इस फोन की कीमत की बात करें तो इसका दाम लगभग 14,000 से 15,000 के बीच होने वाला है।
हां इस फोन की लॉन्च डेट से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी फिलहाल में खबरों में निकाल कर नहीं आई है परंतु हम बिल्कुल हम तात्पर्य है जैसे ही कोई भी अपडेट आती है हम आपको तुरंत सूचित करेंगे।
Disclaimer: 5G स्मार्टफोन Motorola Moto S50 Neo की है जानकारी अभी ऑफिशल वेबसाइट पर निकाल कर नहीं आई है सामने यह खबर को मुताबिक दिया गया है तो हो सकता है कि यह 100% सही एकदम बिल्कुल आप ना हो यह एक अनुमानित मात्र है।