iQOO Z9x Amazon Offers: चाइना का जाने – माने वाला सबसे मशहूर कंपनी वीवो द्वारा ऊन किया जाने वाला iQOO ब्रांड्स के फ़ोन iQOO Z9x पर अमेज़न पर ऑफर दिया जा रहा है। यह फ़ोन Snapdragon ड्रैगन प्रोसेसर व 8 GB रैम तक पेश किया गया है जो की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
5g स्मार्टफोन iQOO Z9x का सेल की विस्तार से जानकारी
असल में 5g स्मार्टफोन iQOO Z9x को लेकर हम बात करें तो e – commerce साइट अमेज़न पर सेल लगी है। सबसे पहले इस फ़ोन के कीमत की बात करें तो अलग – अलग स्टोरेज वैरिएंट के आधार पर पहला (4GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹12,748 रूपए , दूसरा (6GB +128GB) वैरिएंट का दाम ₹14,350 तथा तीसरा (8GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹15,998 रूपए है।
अभी फ़िलहाल में अमेज़न पर 5g स्मार्टफोन iQOO Z9x को लेकर तरह – तरह के ऑफर चल रहें हैं लेकिन उनमे से एक यह है की HDFC बैंक व ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है व साथ में एक्सचैंज बोनस भी मिल रहा है।
हाँ यदि आप अमेज़न के इस ऑफर के विषय में थोड़ा और भी विस्तार रूप से जानना चाहतें हैं तो उसके लिए Amazon के ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
5g फ़ोन iQOO Z9x का स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स
इस फ़ोन का डायमेंशन 76 x 165.7 x 7.99 mm तथा फ़ोन का कुल वजन 199 g है। फ़ोन के डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच IPS स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2408 px व पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है। तथा साथ में इस फ़ोन में ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 1000 निट्स दिया गया है।
इस 5g फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 2 MP का कैमरा दिया गया है तथा साथ में 8 MP का फ्रंट में सेल्फी कैमरा है व इस फ़ोन के माधयम से 4k क्वालिटी का वीडियो बना सकतें हैं।
यह स्मार्टफोन प्रोसेसिंग के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ओएस के साथ में तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 6 Gen1 चिपसेट व 2.2 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फोन को तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।